BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

Hathras Stampede:  हादसे के बाद लाशों का ढेर देख सिपाही की Heart Attack से हुई मौत, हाथरस में मारने वालों की संख्या 122

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से हुई 100 से अधिक लोगों की मौत की घटना ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है. पोस्टमार्टम रूम में तैनात एक सिपाही की भी लाशों की ढेर को देखने के बाद मौत हो गई.

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस सत्संग में मची भगदड़ से मारने वालों की संख्या 122 पहुंच गई है. लाशों को एटा मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया, जहां सैंकड़ों की संख्या में शवों को देखकर पोस्टमार्टम हाउस में तैनात सिपाही रवि कुमार को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

लाशों का ढेर देखते ही सिपाही की हालत होने लगी थी खराब

बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में तैनात सिपाही रवि कुमार कुछ देर शवों को देखते रहे और फिर उन्हें कुछ अजीब सा महसूस हुआ, जो कि हार्ट अटैक था. अचानक इतनी संख्या में शवों को देखकर उन्हें जोरदार हार्ट अटैक आया. इसके दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. मृतक सिपाही एटा के क्यीआरटी अवागढ़ में तैनात था और वो अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.

हाल में ही रवि ने क्विक रिस्पांस टीम किया था ज्वॉइन 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2014 में रवि कुमार पुलिस में नियुक्त हुए थे. मृत सिपाही के परिवार वाले भी पहुंच गए. रवि 17 जुलाई 2022 से अवागढ़ थाने में तैनात थे. 16 जून 2024 को एक माह की क्विक रिस्पांस टीम यानी क्युआरटी में ड्यूटी करने पुलिस लाइन आए हुए थे. जहां उनकी दुखद मृत्यु हो गई.

पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख

घटना पर हुई मौत को लेकर पीएम मोदी ने दुख और मरने वाले परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. इसके आलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर राहत कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे 'दिल दहला देने वाली त्रासदी' बताया है. 

चरण रज लेने में भक्तों में मची

भगदड़ में जिन लोगों की जाने गई, उनके परिवारों को रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. जिन लोगों ने शवों के ढेर लगे देखे, उनकी भी आंखें भर आई है. लोगों को लाश के समीप न जाने की सलाह भी दी जा रही है. घटना तब हुई थी, जब श्रद्धालु 'भोले बाबा' की चरण रज लेने के लिए उनके काफिले की ओर दौड़ने लगे.

खबर आ रही थी कि बाबा पहले भागकर मैनपुरी आश्रम पहुंच गए थे, जिसके बाद वहां से भी वो फरार हो गए. मामले में बाबा की तलाश जारी है. पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है.

ये भी देखिए: Hathras Stampede: हादसे के बाद Mainpuri आश्रम से भी फरार हुआ बाबा, पुलिस की तलाश जारी, संयोग या साजिश?