BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Hathras Stampede: हादसे के बाद Mainpuri आश्रम से भी फरार हुआ बाबा, पुलिस की तलाश जारी, संयोग या साजिश?

Hathras Stampede: सत्संग के कर्ता- धर्ता 'भोले बाबा' (Bhole Baba) नामक व्यक्ति की लापरवाही की वजह से 116 लोगों की जान गई. इस बड़े हादसे के बाद वो फरार चल रहे हैं. तलाश में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है.

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में मंगलवार को मची भगदड़ से हुई मौत ने पूरे देश का दिल दहला दिया है. हर कोई इसे सुनने के बाद शॉक्ड है. ये भगदड़ नारायण साकार हरि के सत्संग में मची, जिसमें अब तक 116 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. चौंकाने वाली बात ये है कि मारने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. 

'घटना है या कोई षड्यंत्र' 

हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 'इस हादसे की सही जांच करके जिम्मेदारों को उचित सजा दी जाएगी. यूपी सरकार हदसे की निष्पक्ष जांच करवा रही है. इसकी तह में जाकर पता लगाया जाएगा कि ये एक घटना है या कोई षड्यंत्र.' 

कैसे हुई घटना?

नारायण साकार हरि को उनके भक्त 'भोले बाबा' (Bhole Baba) कहते हैं. यह घटना तब हुई थी, जब श्रद्धालु 'भोले बाबा' की चरण रज लेने के लिए उनके काफिले की ओर दौड़ने लगे. सवाल उठ रहे हैं कि बाबा ने इतनी कुव्यवस्था क्यों रखी, जिस कारण इतने लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद बाबा फरार हैं. खबर आ रही थी कि बाबा पहले भागकर मैनपुरी आश्रम पहुंच गए थे, जिसके बाद वहां से भी वो फरार हो गए. मामले में बाबा की तलाश जारी है. पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है.

एडिशनल डीजी कर रहे हैं जांच की अगुवाई 

हादसे की जांच को लेकर आगरा के एडिशनल डीजी की अगुवाई में मंडलायुक्त अलीगढ़ को साथ में लेकर एक टीम बनाई गई है. इस टीम से जल्दी ही रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. 

घटनास्थल पर यूपी पुलिस का कैंप

इस हादसे को लेकर यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी लगातार घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही सीएम योगी हरकत में हैं वो लगातार मीटिंग कर रहे हैं. परिजन के प्रति संवेदना और घायलों के इलाज का जायजा ले रहे हैं. 

ये भी देखिए: Hathras Stampede: सत्संग में भगदड़ से मौत की संख्या पहुंची 116, कौन है नारायण साकार हरि या साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा?