BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Sand Mafia in Bihar: बालू माफियाओं पर नीतीश सरकार का हंटर, 55 लोगों लिस्ट में MLC से लेकर पत्रकार शामिल

Sand Mafia in Bihar: बिहार सरकार ने सूबे से माफिया राज को खत्म करने की ठान ली है. सरकार ने बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने की पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए सरकार ने आर्थिक अपराध इकाई को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही EOU ने बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त 55 लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Sand Mafia in Bihar: देश अपनी विकास की रफ्तार पर है, लेकिन बिहार में कुछ लोग इस रफ्तार पर लगातार ब्रेक लगाने की कोशिश में लगे हैं. बालू माफियाओं की दबंगई चरम सीमा पर है.  लेकिन अब बिहार की नीतीश सरकार ने भी इनका सफाया करने का मन बना ही लिया है. बालू माफियाओं पर नीतीश सरकार हंटर चलाने को पूरी तरह से तैयार है. यहीं कारण है कि सरकार ने माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.

55 लोगों पर होगी पहली कारवाई

आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई करते हुए बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त 55 लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इन 55 लोगों की इस लिस्ट में कई तो बड़े व्हाइट कॉलर लोग भी शामिल हैं.  मीडिया में छपी रिपोर्ट में तो ये भी कहा जा रहा है कि इसमें कई बड़े पद पर बैठे नेता से लेकर कई पत्रकार के नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है. 

बालू माफियायों में व्हाइट कॉलर लोग भी शामिल

जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में 13 जिलों के 55 कारोबारी पर एक्शन लेने का प्लान बनाया गया है. आर्थिक अपराधी इकाई सभी 13 जिलों के 55 बालू माफियाओं पर कारवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसमें शामिल माफियाओं के बारे में पूरी रिपोर्ट मांगी थी, जो आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय में पहुंच चुकी है. आर्थिक अपराध इकाई ने जो सूची तैयार की है उसमें पटना से 13 बालू माफिया हैं जबकि भोजपुर से 9 बालू माफिया, औरंगाबाद के 9, सारण के 8, रोहतास के 8, जहानाबाद के 1 और बांका के 3 बालू माफियायों के नाम हैं.

माफिया पर अंकुश लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता -प्रशासन 

पटना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं बालू माफिया पर अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिकता भी है. राज्य में बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए तैयार ब्लूप्रिंट कितना काम करता है, ये तो समय के साथ ही पता चल सकेगा. बिहार में इन माफियाओं ने आतंक मचा रखा है. खास बात ये है कि अब सरकार के इस कदम से लोगों में एक उम्मीद दिख रही है. 

ये भी देखिए: Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को CBI मामले में कोर्ट से नहीं मिली राहत, 12 जुलाई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत