BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Delhi Rain: कहीं जमीन धंसी तो कहीं लंबी जाम, दिल्ली सरकार की कुव्यवस्था की खुली पोल, देखिए पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में भीषण गर्मी के बाद आई भीषण बारिश ने दिल्ली की आप सरकार की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरा नजर आया तो कई जगहों पर बारिश के कारण वाहन रेंगते दिखे. हर जगह जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

Delhi Rain: दिल्ली में करीब 88 साल बाद जून में 228 mm बारिश की भारी बारिश हुई है. इस दौरान दिल्ली की आम आदमी सरकार की व्यवस्था की पोल भी खुल गई. पूरी दिल्ली जलमग्न हो गई और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं नजर आई. इस व्यवस्था को लेकर अब आम जनता भी अब सवाल उठा रही है. इसके साथ ही मानसून (Monsoon 2024) की पहली ही तेज बारिश ने दिल्‍ली में प्रशासनिक व्‍यवस्‍थाओं की पोल खोल कर रख दी है. 

बारिश के कारण जगह-जगह भारी जलभराव की स्थिति देखने को मिली. लोगों का चलना मुश्किल हो गया. आम आदमी से लेकर नेताओं के घर तक में पानी घुस गया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर का का बंगला भी बारिश के कारण पानी में डूब गया. खुद थरूर ने अपने एक्‍स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट कर ये जानकारी दी है.

सड़क या घर पर जमा हुआ ये पानी महज बारिश का पानी नहीं है. ये गंदे नाला से निकला गाद का पानी है, जो कई बीमारियों को न्योता दे रहा है. इसके उपरांत भी कहीं भी दिल्ली सरकार द्वारा की गई कोई भी व्यवस्था नहीं देखी गई. सवाल ये उठता है कि देश की राजधानी में ऐसी कुव्यवस्था क्यों? क्या इतने बड़े लोकतंत्र की राजधानी में ऐसी व्यवस्था बर्दाश्तकी जानी चाहिए? क्या मौजूदा दिल्ली की आप सरकार दिल्ली संभालने में असफल रही है? क्योंकि इससे पहले भी सरकार दिल्ली में जल की व्यवस्था करने में असफल साबित रही है. 

व्यवस्था ऐसी कि दिल्ली में जितने भी अंडरपास हैं. उनमें पानी भर चुका है, जिसके निकासी की कोई व्यवस्था हीं है. आजाद मार्केट अंडरपास में पानी भर गया. इसके चलते वाहन चालकों के साथ आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली सड़कों पर जाम की समस्या हर ओर देखने को मिली.

वहीं दिल्ली में भारी बारिश के बाद सड़क का एक हिस्सा धंसने के बाद रोहिणी सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के पास एक कार गड्ढे में गिर गई. ये व्यवस्था इस बात का साफ तौर पर संदेश है कि दिल्ली की सरकार के पास आपदा को लेकर कोई तैयारी भी नहीं है. 

ये भी देखिए: NEET Paper Leak: मामले में CBI ने पटना से पहली गिरफ्तारी, जानिए कहां तक पहुंची जांच