BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

NEET Paper Leak: मामले में CBI ने पटना से पहली गिरफ्तारी, जानिए कहां तक पहुंची जांच

NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले में आज CBI जांच कर रही है. इसमें पहली गिरफ्तारी बिहार की राजधानी पटना से की गई है. वहीं पूछताछ में कई राज सामने आए हैं.

NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक स्कैम में CBI ने जांच ने बिहार से अपनी जांच शुरू कर दी है, जहां पहली गिरफ्तारी बिहार की राजधानी पटना से की गई है. जांच एजेंसी ने पटना से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम मनीष कुमार और आशुतोष है. 

इन्हें 'सेफ हाउस' में कमरा बुक करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है.  जानकारी के मुताबिक़ आशुतोष कुमार ने बच्चों को ठहरने का इंतजाम करवाने में सहयोग किया था

CBI ने आरोपी मनीष कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद सीबीआई फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने मनीष के साथ उसके दोस्त आशुतोष को भी गिरफ्तार किया है.

CBI के सूत्रों के मुताबिक, मनीष कुमार अपनी कार में छात्रों लाने और ले जाने का काम करता था. आशुतोष के घर में इन छात्रों को रुकने की व्यवस्था की जाती थी. मनीष ने ही पटना के प्ले एंड लर्न स्कूल को रात भर के बुक कराया जहां 20 से 25 परीक्षार्थियों को इकट्ठा करके सवालों के जवाब रटवाए गए थे. 

बता दें कि मामले में जांच एजेंसी ने 6 FIR भी दर्ज की हैं. इसके अलावा जांच एजेंसी ने दो आरोपियों चिंटू और मुकेश को रिमांड पर भी लिया है. 

NTA की ओर से 5 मई को कराई गई NEET-UG 2024 के लिए करीब 24 लाख छात्र बैठे थे. इसका रिजल्ट समय से 10 दिन पहले ही 4 जून को घोषित कर दिया गया था. रिजल्ट घोषित करने के ठीक बाद पेपरलीक होने के आरोप सामने आने लगे. 

NEET-UG 2024 में शामिल 1,500 से अधिक छात्रों को ग्रेस मार्क दिए जाने पर विरोध शुरू हो गया. मामले में NTA की लापरवाही सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जमकर फटकार भी लगाई.

ये भी देखिए: Karnataka Sex Scandal: 'बहुत घिनौना...हम लोग थक चुके हैं' CID अफसरों ने ऐसा क्यों कहा?