BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Bihar: छपरा वकील हत्याकांड पर कटिहार में आक्रोश, साथी वकीलों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

छपरा में दो वकीलों के निर्मम हत्या के विरोध में आज बिहार के सभी वकील काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य कर रहे है. इस वो इस अपराध के विरोध जताते हुए अपने साथी की न्याय की मांग कर रहे हैं.

Bihar: जब न्याय दिलाने वाला ही अन्याय का शिकार हो जाए, तो सवाल शासन और प्रशासन पर उठना लाजमी है. आए दिन बिहार में निर्ममता के साथ वकीलों की हत्या कर दी जाती है, बावजूद इसके वकीलों के सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता है. 

मामले में ताजा खबर बिहार के छपरा जिले से आ रही है, जहां छपरा के दो वकीलों राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके ही पुत्र और वकील सुनील यादव को हत्या कर दी जाती है. 

ये पुलिस प्रशासन की नाकामी का ही नतीजा है कि अपराधी बेखौफ आज भी बिहार में ऐसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल, छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधहिया पोखरा के समीप बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट जा रहे पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. 

कटिहार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उठे सुरक्षा पर सवाल

इसी कड़ी में कटिहार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथी वकीलों ने अपने दो कर्मठ वकीलों की हत्या का खूब विरोध किया है. उन्होंने आज के दिन भी काम तो किया ही, साथ ही पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर अपने साथी की हत्या का विरोध भी जताया है. उन्होंने इस निर्मम हत्या के पीछे के हाथ को साफ करने की प्रशासन से मांग भी की है. 

इस दौरान वरिष्ठ वकील अशोक कुमार सिंह ने वकीलों की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कही है. इनके अलावा विरोध प्रदर्शन में कटिहार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश जयसवाल, अरविंद कुमार सिंह, राजेंद्र कर्ण, जगदीश साह, अवधेश कुमार, अनन्त कुमार सिन्हा, मो. हसन, पवन दूबे, रुपेश कुमार और अन्य वकील शामिल रहे.  

पूरे बिहार के वकीलों ने जताया विरोध 

वकीलों की हुई इस निर्मम हत्या के विरोध में आज पूरे बिहार में साथी वकीलों ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य किया और प्रशासन की कुव्यवस्था का विरोध जताया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार और बार काउंसिल से वकीलों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग भी की है.

इससे पहले भी साल 2017 के 14 जुलाई को विधिमंडल के वरीय अधिवक्ता व थल सेना से अवकाश प्राप्त रमेन्द्र कुमार शर्मा की भी हत्या हो चुकी है. 

ये भी देखिए: Delhi water crisis: जल संकट पर सियासत तेज! आतिशी ने PM Modi को लिखा पत्र, बोली- 21 जून से करेंगी...