BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Bihar: छपरा वकील हत्याकांड पर कटिहार में आक्रोश, साथी वकीलों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

छपरा में दो वकीलों के निर्मम हत्या के विरोध में आज बिहार के सभी वकील काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य कर रहे है. इस वो इस अपराध के विरोध जताते हुए अपने साथी की न्याय की मांग कर रहे हैं.

Bihar: जब न्याय दिलाने वाला ही अन्याय का शिकार हो जाए, तो सवाल शासन और प्रशासन पर उठना लाजमी है. आए दिन बिहार में निर्ममता के साथ वकीलों की हत्या कर दी जाती है, बावजूद इसके वकीलों के सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता है. 

मामले में ताजा खबर बिहार के छपरा जिले से आ रही है, जहां छपरा के दो वकीलों राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके ही पुत्र और वकील सुनील यादव को हत्या कर दी जाती है. 

ये पुलिस प्रशासन की नाकामी का ही नतीजा है कि अपराधी बेखौफ आज भी बिहार में ऐसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल, छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधहिया पोखरा के समीप बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट जा रहे पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. 

कटिहार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उठे सुरक्षा पर सवाल

इसी कड़ी में कटिहार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथी वकीलों ने अपने दो कर्मठ वकीलों की हत्या का खूब विरोध किया है. उन्होंने आज के दिन भी काम तो किया ही, साथ ही पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर अपने साथी की हत्या का विरोध भी जताया है. उन्होंने इस निर्मम हत्या के पीछे के हाथ को साफ करने की प्रशासन से मांग भी की है. 

इस दौरान वरिष्ठ वकील अशोक कुमार सिंह ने वकीलों की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कही है. इनके अलावा विरोध प्रदर्शन में कटिहार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश जयसवाल, अरविंद कुमार सिंह, राजेंद्र कर्ण, जगदीश साह, अवधेश कुमार, अनन्त कुमार सिन्हा, मो. हसन, पवन दूबे, रुपेश कुमार और अन्य वकील शामिल रहे.  

पूरे बिहार के वकीलों ने जताया विरोध 

वकीलों की हुई इस निर्मम हत्या के विरोध में आज पूरे बिहार में साथी वकीलों ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य किया और प्रशासन की कुव्यवस्था का विरोध जताया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार और बार काउंसिल से वकीलों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग भी की है.

इससे पहले भी साल 2017 के 14 जुलाई को विधिमंडल के वरीय अधिवक्ता व थल सेना से अवकाश प्राप्त रमेन्द्र कुमार शर्मा की भी हत्या हो चुकी है. 

ये भी देखिए: Delhi water crisis: जल संकट पर सियासत तेज! आतिशी ने PM Modi को लिखा पत्र, बोली- 21 जून से करेंगी...