BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

Mizoram के CM Pu Lalduhoma ताइक्वांडो हुए ब्लैक बेल्ट से सम्मानित, जानिए इससे पहले किन बड़े दिग्ग्जों को मिला ये सम्मान

गुरुवार को मिजोरम के लोकप्रिय सीएम पु लालदुहोमा को ताइक्वांडो के विकास में अहम योगदान के लिए 7वीं डैन यानी कि ब्लैक बेल्ट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. इससे पहले र्व मुख्यमंत्री पु ललथनहवला को भी सम्मानित किया जा चुका है.

Pu Lalduhoma: मिजोरम के लोकप्रिय सीएम पु लालदुहोमा के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. सीएम को गुरुवार को ताइक्वांडो की मानद 7वीं डैन यानी कि ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्रदान की गई. इसके साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया है. लालदुहोमा को यह सम्मान मिजोरम एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन, वर्ल्ड प्रो ताइक्वांडो हेडक्वॉर्टर और कुक्कीवान में स्थित वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वॉर्टर ने दिया है. 

इस खास मौके पर सीएम पु लालदुहोमा ने  मिजोरम एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन (MATA) की तारीफ करते हुए कहा कि, 'यह सम्मान मिलने से वह बेहद खुश हैं.' मिजोरम ताइक्वांडो के विकास, सरकार के सार्थक सहयोग, भारत के ताइक्वांडो के विकास में सीएम ने अहम योगदान दिया है. ताइक्वांडो को लोकप्रिय बनाने के क्षेत्र में सीएम पु लालदुहोमा ने बहुत काम किए हैं. उनके इसी योगदान की वजह से उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है. 

बता दें कि इससे पहले साल 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री पु ललथनहवला को भी ताइक्वांडो में 1 डैन (ब्लैक बेल्ट) की मानद उपाधि प्रदान कर चुकी है.  ताइक्वांडो एसोसिएशन इस तरह का सम्मान दुनिया के कई बड़े नेताओं को दे चुकी हैं. मिजोरम में ताइक्वांडो काफी लोकप्रिय है और देश के अन्य हिस्सों में भी युवाओं ने इसे अपनाया है. भारत में ताइक्वांडो की मानद ब्लैक बेल्ट सबसे पहले शाहरुख खान को प्रदान की गई थी. मिजोरम में खासतौर पर बड़ी संख्या में युवा इस खेल को खेलते हैं.

ये भी देखिए: TRAI New Rule: अब आपको एक फोन में 2 Sim रखना पड़ेगा महंगा, देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा चार्ज, जान लें TRAI के नए नियम