BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Lok Sabha Election 2024: अंतिम चरण के लिए आज डाले जा रहे हैं वोट, 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग, जानिए खर्च से लेकर वोटर की संख्या

लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए आज यानी 1 जून को वोटिंग की जा रही है. इस चरण की खास बात ये है कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर वोटिंग हो रही है.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण और सातवें चरण के लिए आज यानी 1 जून को वोटिंग हो रही है. इसमें सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा. इस चरण की खास बात ये है कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर वोटिंग हो रही है. 

आज उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट पर वोटर वोट डाल रहे हैं और लोकतंत्र के इस महा पर्व में अपना योगदान दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 57 सीटों पर 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

वहीं अगर वोटर की संख्या की बात करें तो सातवें चरण में 10.06 करोड़ वोटर्स हैं. इनमें 5.24 करोड़ पुरुष और 4.82 करोड़ महिला मतदाता हैं. 3,574 ट्रांसजेंडर भी इस फेज में वोटर के तौर पर हैं. 

बात अगर चुनाव में हुए खर्च की करें तो सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज का अनुमान है कि चुनाव काफी खर्चीला होने के कारण इस बार एक वोट की कीमत 1,400 रुपये तक पहुंच गई है. यानी कि 2024 के चुनाव का खर्च 1 लाख 35 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. ये 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हुए खर्च से भी ज्यादा है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में 1.20 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई थी, जबकि सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग आज यानी 1 जून को हो रही है. चुनाव के परिणाम की घोषणा 4 जून को होगी, जिसके देश को उसका अगला पीएम मिल जाएगा. 

ये भी देखिए: Prajwal Revanna sex abuse case: कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा