BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

कैश इतना कि मशीनें हो रही है खराब, 30 करोड़ कैश और गिनती जारी, झारखंड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की कार्रवाई

झारखंड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले 12 घंटों में 30 करोड़ रुपयों की गिनती की जा चुकी है, लेकिन कई अधिकारी अभी नोटों की गिनती में लगे हैं.

झारखंड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के दौरान राजधानी रांची के एक कमरे से बरामद करोड़ों की गिनती जारी है. कैश इतना है कि गिनती के लिए मशीनें लगाई गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि कई नकदी गिनने वाली मशीनें खराब हो गई हैं और नई लाई गई हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  पिछले 12 घंटों में 30 करोड़ रुपयों की गिनती की जा चुकी है, लेकिन कई अधिकारी अभी नोटों की गिनती में लगे हैं. झारखंड में लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले इस बरामदगी ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने इसमें कांग्रेस के मंत्री का कनेक्शन बताया है और विपक्षी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

पीए के घर कैश का अंबार

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहयोगी जहांगीर के कमरे ये नोट मिली है. इतने कैश देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए हैं. अधिकारियों ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े आधा दर्जन परिसरों पर छापेमारी के दौरान नकदी का खुलासा किया. राम को पिछले साल सरकारी योजनाओं को लागू करने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था.

बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस और आलमगीर पर हमला

 झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मामले को लेकर कहा कि अगर एक मंत्री के सचिव के घर से ये वसूली हो रही है तो और मंत्रियों के घर में क्या-क्या मिलेगा. उन्होंने कहा, वे कहते रहते हैं कि ईडी हमें परेशान कर रही है. मैं सरकार और कल्पना सोरेन से कहना चाहता हूं कि आपको आलमगीर आलम को मंत्री पद से हटा देना चाहिए. 

वाइफ कल्पना सोरेन संभाल रही हैं हेमंत सोरेन की राजनीति

आपको बता दें कि कल्पना सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद सक्रिय राजनीति में आई हैं. इधर कांग्रेस नेता और मंत्रीआलमगीर आलम ने कहा है कि ईडी को अपनी जांच पूरी करने से पहले किसी को भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया है कि संजीव लाल दो पूर्व मंत्रियों के सचिव के रूप में काम कर चुके हैं.

मामले में पीएम मोदी ने भी साधा निशाना

ओडिशा में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने नकद बरामदगी को लेकर कहा कि, 'आज पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. अब आप ही बताइए, अगर मैं उनकी चोरी, उनकी कमाई, उनकी लूट बंद कर दूं, तो क्या वे मोदी को गाली देंगे या नहीं? गालियों के बावजूद, क्या मुझे आपका पैसा नहीं बचाना चाहिए.'

ये भी देखिए: राहुल गांधी का आरक्षण को लेकर बड़ा एलान, 'सरकार आई तो हटेगा आरक्षण सीमा'