BREAKING:
कभी साइकिल पर बेचता था अंगूठियां और ताबीज, आज 40 बैंक खातों में 106 करोड़, कहानी धर्मांतरण माफिया चंगूर बाबा की       रूस ने यूक्रेन पर दागे 741 मिसाइल, धरी रह गई ट्रंप की चेतावनी, फिर से टेंशन में आए ज़ेलेंस्की       No Bag Day क्या है और ये क्यों है जरूरी? नई शिक्षा नीति में बच्चों को मिलेगा असली जिंदगी का पाठ       रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह? सार्वजनिक तौर पर कर दिया बड़ा खुलासा       IIMC स्पॉट राउंड काउंसलिंग शेड्यूल 2025-26 जारी, जानें तारीखें, कोर्सेस और सीट अलॉटमेंट डिटेल्स       तूने विधायक को सड़ी दाल दी? अब देख शिवसेना स्टाइल... मुंबई के कैंटीन में MLA ने की जमकर धुलाई, VIDEO Viral       डील करो या भुगतो... पहले 40 और अब 7 और देशों पर आई सामत! ट्रंप ने फिर फूंकी टैरिफ की चिंगारी       Aaj Ka Rashifal 9 July 2025: करियर में धमाका या रिश्तों में तूफान, सितारों ने खोला राज       ठाकरे ब्रदर्श का मिलने से टेंशन में एकनाथ शिंदे, अस्तित्व की लड़ाई में बिखर सकती है शिंदे सेना       9 जुलाई को क्यों है भारत बंद? 25 करोड़ कर्मचारी करेंगे हड़ताल, जानिए किन सेवाओं पर पड़ेगा असर      

Wazahat Khan Qadri कौन है, जिसने शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ की शिकायत? जानिए सोशल मीडिया साइट X पर क्यों कर रहा ट्रेंड

Sharmistha Panoli Controversy: शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ हेट स्पीच की शिकायत करने वाले वजाहत खान खुद विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके पुराने पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण, होली और कामाख्या मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. अब लोग दोहरे मापदंड और चयनात्मक आक्रोश पर सवाल उठा रहे हैं। इस विवाद ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और धार्मिक सहिष्णुता की बहस को और गहरा कर दिया है.

Sharmistha Panoli Controversy: शर्मिष्ठा पनोली को लेकर भले ही हेट स्पीच के आरोप में केस दर्ज किया गया हो, लेकिन अब जिस शख्स ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की, वह खुद कटघरे में खड़ा नजर आ रहा है. शिकायतकर्ता वजाहत खान कादरी की सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच में ऐसे कई विवादित और आपत्तिजनक पोस्ट सामने आए हैं, जिनमें हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक परंपराओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं.

वजाहत खान कादरी अब सोशल मीडिया साइट X पर ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स में उसके हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक परंपराओं के खिलाफ की कई टिप्पणी को लेकर आक्रोश है और वह इसके गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आक्रोश है कि अब तक आखिर वजाहत खान कादरी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. 

कौन है वजाहत खान और क्यों दर्ज किया था केस?

वजाहत खान ने 15 मई 2025 को कोलकाता के गार्डनरीच पुलिस स्टेशन में शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ एफआईआर नंबर 136 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि पनोली ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो डाला, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसके तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 295A (अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 299) में केस दर्ज किया गया.

शिकायतकर्ता के अपने पोस्ट बने सवालों के घेरे में

हालांकि अब वजाहत खान की ही सोशल मीडिया गतिविधियां जांच के घेरे में हैं। उनके कई पुराने पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने खुद हिंदू धर्म, त्योहारों और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणियां की थी.

वजाहत के पोस्ट में भगवान श्रीकृष्ण को लेकर कहा गया कि वह 'रंगीला' था जो छिपकर स्त्रियों को स्नान करते देखता था. वहीं होली जैसे लोकप्रिय त्योहार को 'बलात्कारी संस्कृति' बताया.

कामाख्या देवी मंदिर को लेकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया और वहां की पूजा पद्धति पर अभद्र टिप्पणी की गई – जैसे कि 'कटा हुआ योनि की पूजा' और इसे 'मानसिक बीमारी' बताया. हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल, जैसे 'गौमूत्र पीने वाले' और 'बीमार लोग.'

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

इन पोस्ट्स के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि क्या वजाहत खान द्वारा सिर्फ एकतरफा धार्मिक भावनाओं को आहत बताना उचित है, जबकि उन्होंने खुद भी कई बार दूसरी धर्मों को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं? 

मामले में राजनीतिक और कानूनी तूल

अब यह मुद्दा सिर्फ हेट स्पीच का नहीं, बल्कि धर्मनिरपेक्षता, कानून के समान पालन और सोशल मीडिया जिम्मेदारी का भी बन गया है. कानूनी जानकारों का मानना है कि अगर किसी के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं तो कानून सब पर समान रूप से लागू होना चाहिए, न कि किसी एक पक्ष विशेष पर.

ये भी देखिए: पाकिस्तान का विरोध करने पर गिरफ्तार नहीं हुई शर्मिष्ठा पनोली, कोलकाता पुलिस ने बयान जारी कर बताई सच्चाई