BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Delhi-NCR, UP, बिहार और हरियाणा समेत उत्तरी राज्यों महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग

Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये झटके इतने तेज थे कि लोग घर से बाहर निकल गए और दहशत में आ गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये झटका पहले आए भूकंप के झटकों से कहीं अधिक था. पूरी की पूरी बिल्डिंग हिल गई और लोग घर से बाहर निकल आए. दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था.

भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा समेत उत्तरी राज्यों में महसूस किए गए. भूकंप के ये तेज झटके सोमवार सुबह करीब 5:35 बजे महसूस किए गए. भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा में महसूस किए गए. अभी तक किसी तरह के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई सिर्फ़ 5 किलोमीटर थी. भूकंप के झटके काफी समय तक क्षेत्र को हिलाकर रख देते हैं, जो कई सेकंड तक जारी रहता है. सबसे पहले भूकंप के तेज़ झटके सुबह 5:36 बजे महसूस किए गए.

अधिकारियों ने क्या कहा? 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और इसका केंद्र दिल्ली का नांगलोई जाट था. एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. उस क्षेत्र में हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहे हैं, जिसके पास एक झील है. उन्होंने बताया कि 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था.

दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया

भूकंप पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें लोगों को सुरक्षित रहने की कामना की गई. पोस्ट में लिखा गया, 'हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली! किसी भी आपातकालीन मदद के लिए Dial112 पर कॉल करें.'

ये भी देखिए: कुछ मीठा हो जाए! मिठाई खाने की क्यों लगती है तलब? जानिए इसके पीछे का साइंस