BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त कब आएगी? ₹2000 की अगली किस्त पाने के लिए e-KYC जरूरी, जानिए पूरी प्रक्रिया

PM Kisan 20th Instalment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) के तहत जून 2025 के अंत तक 20वीं किस्त जारी होने की संभावना है. हर लाभार्थी के लिए e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है, बिना इसके ₹2000 की अगली किस्त नहीं मिलेगी.

PM Kisan Yojana 20th Installment 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लाभार्थी बेसब्री से 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने सभी किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है. अगर आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो अगली किस्त यानी ₹2000 की राशि आपके खाते में नहीं पहुंचेगी.

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की वह स्कीम है जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता मिलती है. यह रकम 3 किस्तों में (हर 4 महीने में ₹2000) सीधे आधार लिंक बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.

कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त?

पिछली किस्त फरवरी में भेजी गई थी. उसी हिसाब से 20वीं किस्त जून 2025 के आखिर तक किसानों के खातों में ट्रांसफर होने की उम्मीद है.

क्यों जरूरी है e-KYC?

केंद्र सरकार ने e-KYC को जरूरी कर दिया है ताकि सही किसान तक ही स्कीम का लाभ पहुंचे. इसका मकसद बिचौलियों को हटाना और फर्जीवाड़ा रोकना है. बिना e-KYC के आपकी अगली किस्त रोक दी जाएगी.

e-KYC करने के 4 आसान तरीके

1. OTP आधारित e-KYC - PM Kisan पोर्टल या मोबाइल ऐप से

2. बायोमेट्रिक आधारित e-KYC - CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) या राज्य सेवा केंद्र पर जाकर

3. फेस ऑथेंटिकेशन आधारित e-KYC - PM Kisan Mobile App से घर बैठे

4. Aadhaar e-KYC के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड - 

  • ऑफिशियल पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • टॉप राइट में 'e-KYC' पर क्लिक करें'
  • अपना आधार नंबर डालें.
  • आधार लिंक मोबाइल पर OTP भरें.
  • OTP वेरिफाई होते ही e-KYC पूरी.

फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC ऐसे करें:

  • PM-Kisan और Aadhaar Face RD App डाउनलोड करें.
  • मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
  • Beneficiary Status चेक करें.
  • e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर डालें और फेस स्कैन की अनुमति दें.
  • सफल स्कैन पर e-KYC पूरी मानी जाएगी.

(ध्यान दें: पोर्टल पर e-KYC स्टेटस 24 घंटे में अपडेट हो जाता है।)

जरूरी सलाह सभी किसानों के लिए:

  • समय रहते e-KYC पूरा कर लें.
  • वेबसाइट पर Beneficiary Status चेक करते रहें.
  • गलती से भी इस प्रक्रिया को नजरअंदाज न करें वरना 20वीं किस्त रुक सकती है.

ये भी देखिए: 'अब पासपोर्ट के लिए पति की इजाजत और सिग्नेचर नहीं चाहिए', महिलाओं के हक में मद्रास हाईकोर्ट का बड़ा फैसला