BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

भारत को युद्ध विराम के लिए कॉल! गिड़गिड़ाते हुए पाकिस्तान ने क्या कहा था? CDS चौहान का बड़ा खुलासा

CDS Anil Chauhan On Operation Sindoor: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भारी सैन्य नुकसान के चलते खुद भारत को फोन करके संघर्ष विराम (Ceasefire) की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत को 48 घंटे में झुकाने का मंसूबा बनाया था, लेकिन भारत की तगड़ी जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी ऑपरेशन 8 घंटे में ही ढह गया.

CDS Anil Chauhan On Operation Sindoor: पुणे में मंगलवार 3 जून को हुए एक कार्यक्रम में भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने उस वक्त की सच्चाई बयां की जब भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया था.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान क्यों भारत को कॉल करके पहले ही बातचीत और तनाव कम करने का आग्रह करने पर मजबूर हो गया था. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की स्थिति खराब हो चुकी है और पाकिस्तान कैसे भी युद्ध विराम चाह रहा था. 

पाकिस्तान की फौजी क्षति और हताशा

जनरल अनिल चौहान ने कहा कि मई के शुरुआती दिनों में भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ किये गए सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान को गंभीर सैन्य नुकसान हुआ. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अपनी सेना के सिस्टम तेजी से खो रहा था. उन्हें लगा कि अगर ये तनाव जारी रहा तो और ज्यादा क्षति झेलनी पड़ेगी.'

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से ही भारत को फोन करके तनाव कम करने की मांग की गई थी. CDS ने कहा, '10 मई की करीब 1 बजे पाकिस्तान का मकसद था भारत को 48 घंटे में घुटनों पर ला देना. उन्होंने कई हमले किए और इस तरह से संघर्ष को और बढ़ा दिया, जबकि हमने केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था.'

8 घंटे में खत्म हुआ 48 घंटे का प्लान

जनरल चौहान ने कहा कि पाकिस्तान के ऑपरेशन को 48 घंटे चलने का अनुमान था, लेकिन यह सिर्फ 8 घंटे में ही खत्म हो गया. इसके बाद पाकिस्तान ने फोन उठाया और बातचीत की पहल की. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की पहली कॉल थी, जिसने भारत के साथ शांति की दिशा में कदम बढ़ाया.

पाकिस्तान की क्षति का विवरण जल्द होगा सार्वजनिक

पाकिस्तानी सैन्य क्षति को लेकर पूछे गए सवाल पर CDS ने कहा कि जल्द ही भारतीय सेना तकनीकी आंकड़े साझा करेगी. उन्होंने कहा कि हम बताएंगे कि हमने कितने विमान और रडार सिस्टम नष्ट किए हैं. इसकी पूरी जानकारी हम तकनीकी आधार पर तैयार कर साझा करेंगे.

भारत की सैन्य नुकसान पर CDS

अपनी सेना की हानि के बारे में पूछे जाने पर जनरल चौहान ने कहा, 'पेशेवर सैनिकों के रूप में हमें असफलताओं और नुकसानों से प्रभावित नहीं होना चाहिए. हमें अपनी गलतियों को समझकर सुधार करना होगा. हम setbacks पर बैठकर नहीं रह सकते.'

भारत ने दिखाया बड़ा दिल

CDS जनरल अनिल चौहान के इन खुलासों से साफ हो गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान झेलना पड़ा था, जिस कारण वह तनाव कम करने के लिए बातचीत करने पर मजबूर हुआ. भारतीय सेना की रणनीति सफल रही और उसने आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया.

भारत अब भी अपने नुकसान का आकलन कर सुधार की दिशा में काम कर रहा है. यह बयान भारतीय सुरक्षा और सामरिक ताकत की एक बड़ी मिसाल है, जो देश के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला साबित होगा.

ये भी देखिए: नंबर महत्वपूर्ण नहीं, गलती समझी और फिर से निशाना साधा... फाइटर जेट गिराए जाने के पाकिस्तानी दावों पर CDS का बड़ा खुलासा