BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

'मुझे गार्ड रूम में घसीटा, कपड़े फाड़े और वीडियो बनाया', कोलकाता की लॉ स्टूडेंट ने गैंगरेप के बाद सुनाई आपबीती

साउथ कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. छात्र संघ का पद देने का वादा कर तीन युवकों ने उसे कॉलेज परिसर के गार्ड रूम में बंद करके दरिंदगी की.

South Kolkata Law College Rape Case: साउथ कोलकाता के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने राज्य भर को झकझोर दिया है. बुधवार शाम एक 24 वर्षीय महिला लॉ छात्रा के साथ कॉलेज परिसर के गार्ड रूम में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.

पीड़िता कैंपस पॉलिटिक्स से जुड़ी थी और छात्र संघ में पद का प्रस्ताव देकर उसे बहला-फुसलाकर बुलाया गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक कॉलेज का पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्र शामिल हैं.

छात्रा को छात्र संघ का पद देने का वादा

घटना बुधवार शाम 7.30 बजे से रात 10.50 बजे के बीच की बताई जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह परीक्षा फॉर्म भरने कॉलेज गई थी. फॉर्म भरने के बाद जब बाकी छात्र चले गए तो कॉलेज के पूर्व छात्र और अस्थायी स्टाफ मनोजित मिश्रा ने उसे और कुछ अन्य छात्रों को यूनियन रूम में रुकने को कहा. वहां उसे बिस्कुट खिलाए गए और छात्र संघ में अहम पद देने का वादा किया गया.

फिर शुरू हुआ नरक का खेल

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह छात्र संघ में काम करने के लिए समर्पित थी और इस प्रपोजल को लेकर गंभीर थी. तभी आरोपी मनोजित ने उसे रूम से बाहर बुलाया और शादी का प्रस्ताव रखा. जब उसने इंकार किया तो तीनों आरोपियों ने उसे जबरन गार्ड रूम में घसीट लिया, कपड़े उतारे और बारी-बारी से बलात्कार किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई और धमकी दी गई कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दी जाएगी.

छुटकारा सिर्फ तब मिला जब उसे आया पैनिक अटैक

पीड़िता ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उस पर हॉकी स्टिक से हमला किया. बाद में जब उसने पैनिक अटैक आने की बात कही और सांस लेने में तकलीफ बताई तो उसे उसका इनहेलर इस्तेमाल करने दिया गया. उसे अस्पताल ले जाने की मांग भी ठुकरा दी गई. अंततः रात 10.50 बजे के करीब उसे छोड़ दिया गया, जिसके बाद उसने अपने पिता को फोन किया और वे उसे घर ले गए.

हिरासत में तीनों आरोपी

पीड़िता ने अगले दिन कसबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद मामला दर्ज किया और गुरुवार को ही मनोजित मिश्रा और जैब अहमद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रमित मुखर्जी को शुक्रवार तड़के उनके घर से पकड़ा गया. आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं और फॉरेंसिक जांच के लिए गार्ड रूम को सील कर दिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है.

1 जुलाई तक पुलिस हिरासत

तीनों आरोपियों को शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. लोक अभियोजक सौरिन घोषाल ने कोर्ट में बताया कि मेडिकल सबूत छात्रा के बयान से मेल खाते हैं.

कॉलेज और यूनिवर्सिटी की प्रतिक्रिया

कॉलेज प्रिंसिपल ने माना कि कॉलेज की जिम्मेदारी बनती है, भले ही यह घटना कक्षाएं खत्म होने के तीन घंटे बाद हुई हो. कलकत्ता यूनिवर्सिटी की वाइस-चांसलर संता दत्ता डे ने कॉलेज प्रशासन से डिटेल रिपोर्ट मांगी है और मंगलवार तक एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है.

पुलिस ने की सोशल मीडिया पर अपील

कोलकाता पुलिस ने एक सोशल मीडिया बयान जारी कर कहा कि स्थानीय थाना ने इस मामले में तुरंत और संवेदनशील कार्रवाई की है. पुलिस ने जनता और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से अपील की है कि वे इस मामले से जुड़ी झूठी या भ्रामक जानकारियों को फैलाने से बचें, ताकि न्यायिक प्रक्रिया और पीड़िता की गरिमा प्रभावित न हो.

यह घटना न केवल कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा रही है, बल्कि कॉलेज परिसरों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है. क्या छात्र संघ और कैंपस पॉलिटिक्स के नाम पर अब छात्राओं का शोषण हो रहा है? समाज को इस पर विचार करने की सख्त जरूरत है.

ये भी देखिए: ससुर ने किया रेप, पति ने की हत्या, 10 फिट गहरे गड्ढे में बहु को किया दफन, ससुरालवालों की रूह कंपाने वाली साजिश