भारतीय अर्थव्यवस्था साल 2025 में क्यों पकड़ी रफ्तार? ये 5 कारण से देश बना ग्लोबल ग्रोथ इंजन
साल 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था ने तेज़ रफ्तार पकड़ते हुए दुनिया की सबसे मजबूत ग्रोथ स्टोरी में अपनी जगह बनाई. कम महंगाई, ब्याज दरों में कटौती, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश और रिकॉर्ड IPO ने बाजार को नई ऊर्जा दी. घरेलू निवेशकों की भागीदारी ने शेयर बाजार को स्थिर रखा और भारत को ग्लोबल ग्रोथ इंजन बना दिया.
India Economy 2025: साल 2025 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. जहां दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाएं वैश्विक अनिश्चितताओं, युद्ध, महंगाई और सुस्त ग्रोथ से जूझती रहीं, वहीं भारत ने स्थिर नीतियों, मजबूत घरेलू मांग और निवेश के दम पर खुद को दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया. महंगाई रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची, ब्याज दरों में कटौती हुई, शेयर बाजार ने नए शिखर छुए और लाखों नए निवेशकों ने पूंजी बाजार में कदम रखा.
भारत बना दुनिया का प्रमुख ग्रोथ इंजन
2025 में भारत की आर्थिक ग्रोथ वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत रही. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ताजा बुलेटिन के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की GDP ग्रोथ 8.2% रही, जो मजबूत घरेलू मांग और निजी खपत की ताकत को दर्शाती है. इसी रफ्तार को देखते हुए RBI ने FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 7.3% कर दिया. खास बात यह रही कि खुदरा महंगाई RBI के तय दायरे के भीतर रही, जिससे विकास को सपोर्ट करने वाली मौद्रिक नीति बनी रही.
अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी भारत की ग्रोथ को लेकर आशावादी दिखीं. IMF ने अपनी आर्टिकल-IV रिपोर्ट में अनुमान जताया कि 2025-26 में भारत की ग्रोथ करीब 6.5% रह सकती है, जो निजी खपत और निवेश के दम पर कायम रहेगी, भले ही वैश्विक व्यापार में सुस्ती बनी रहे.
1. इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार का फोकस
सरकार ने 2025 में इंफ्रास्ट्रक्चर, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिन्यूएबल एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे कोर सेक्टर्स में बड़े पैमाने पर निवेश जारी रखा. RBI के आंकड़ों के मुताबिक ग्रॉस फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट और विदेशी निवेश (FDI) पूरे साल मजबूत बना रहा, जिससे बिजनेस कॉन्फिडेंस और लॉन्ग टर्म कैपिटल फ्लो को बल मिला. इसके साथ ही सर्विस एक्सपोर्ट और विदेशों से आने वाला रेमिटेंस भी अर्थव्यवस्था को मजबूती देता रहा.
2. महंगाई पर ऐतिहासिक कंट्रोल, सस्ता हुआ कर्ज
2025 की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही महंगाई पर मजबूत नियंत्रण. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2025 में हेडलाइन महंगाई घटकर सिर्फ 0.25% रह गई, जो मौजूदा CPI सीरीज में अब तक का सबसे निचला स्तर है. खाद्य कीमतों में गिरावट, GST दरों में सुधार और अनुकूल बेस इफेक्ट्स ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई.
महंगाई कम होने का सीधा फायदा मौद्रिक नीति को मिला. RBI ने पूरे साल ब्याज दरों में आक्रामक कटौती की. दिसंबर 2025 में MPC ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 5.25% कर दिया। यह 12 महीनों में चौथी कटौती थी और कुल मिलाकर 125 बेसिस प्वाइंट की राहत दी गई, जो 2019 के बाद सबसे बड़ा ईज़िंग साइकिल रहा. इससे होम लोन और बिजनेस लोन सस्ते हुए और निवेश को और रफ्तार मिली.
3. सर्विस एक्सपोर्ट और रेमिटेंस बने मजबूत सहारा
वैश्विक दबावों के बावजूद भारत का करंट अकाउंट संतुलित बना रहा. NSO और RBI के आंकड़ों के मुताबिक IT, बिजनेस प्रोसेस और प्रोफेशनल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स से होने वाला सर्विस एक्सपोर्ट लगातार बढ़ता रहा, जिसने मर्चेंडाइज ट्रेड में उतार-चढ़ाव की भरपाई की. इसके अलावा विदेशों में काम करने वाले भारतीयों से आने वाला रेमिटेंस भी विदेशी मुद्रा के लिए बड़ा सहारा बना.
4. IPO बूम ने शेयर बाजार में भरी जान
2025 में भारतीय शेयर बाजार ने IPO के मामले में इतिहास रच दिया. अक्टूबर 2024 से सितंबर 2025 के बीच 86 से ज्यादा कंपनियों ने IPO के जरिए करीब 1.71 लाख करोड़ रुपये जुटाए, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुना रहा. कई IPO को जबरदस्त ओवरसब्सक्रिप्शन मिला और निवेशकों को शानदार रिटर्न भी मिला. इसमें रिटेल निवेशकों, म्यूचुअल फंड्स और पेंशन फंड्स की भागीदारी अहम रही.
5. घरेलू निवेशकों ने बाजार को दिया मजबूत सहारा
जहां विदेशी निवेशक वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते कभी आए तो कभी पीछे हटे, वहीं घरेलू निवेशकों ने बाजार को स्थिर बनाए रखा. SIP निवेश में बढ़ोतरी, नए डीमैट अकाउंट्स और डिप पर खरीदारी की सोच ने निफ्टी 50 और सेंसेक्स जैसे इंडेक्स को लगातार सपोर्ट दिया. घरेलू निवेशकों की इसी ताकत ने भारतीय बाजार को बाहरी झटकों से बचाए रखा और उसकी गहराई को बढ़ाया.
कुल मिलाकर 2025 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मजबूती, भरोसे और तेज़ रफ्तार का साल रहा. कम महंगाई, सस्ता कर्ज, मजबूत निवेश, रिकॉर्ड IPO और घरेलू निवेशकों की भागीदारी ने भारत को एक बार फिर दुनिया की ग्रोथ स्टोरी बना दिया. आने वाले सालों में यही ट्रेंड अगर जारी रहा, तो भारत वैश्विक आर्थिक ताकत के रूप में और मजबूत होकर उभरेगा.
ये भी देखिए:
PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी! EPFO 3.0 में बदले PF निकासी के 10 बड़े नियम |










