BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

दिव्यांग होने की एक्टिंग, फ्री में की रेल यात्रा... फिर जैसे ही ट्रेन से उतरा देखने वालों का दिमाग ठनका | देखें VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक दिव्यांग बनकर रेलवे में मुफ्त यात्रा करता पकड़ा गया. ट्रेन से उतरते ही वह सामान्य व्यक्ति की तरह चलने लगा, जिससे उसकी असलियत सामने आ गई.

Viral Video: देश में दिव्यांग जनों के लिए सरकार द्वारा कई बेहतरीन सुविधाएं दी जाती हैं, ताकि उनकी जिंदगी थोड़ी आसान हो सके. लेकिन कुछ लोग इस इंसानियत भरे सिस्टम का मजाक उड़ाने से भी नहीं चूकते. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक खुद को दिव्यांग दिखाकर ट्रेन में मुफ्त यात्रा करता पकड़ा गया.

इस वायरल वीडियो में एक युवक ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे के पास घुटनों के बल बैठा दिख रहा है. देखने वालों को लग रहा था कि शायद वह जन्म से पैरों से दिव्यांग है. लेकिन जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, उस युवक का असली चेहरा सामने आ गया. 

ट्रेन रुकी तो पैरों से चलने लगा युवक

जैसे ही ट्रेन रुकी, युवक ने चारों ओर देखा, कोई नजर न आते ही वह धीरे-धीरे खड़ा हो गया. इसके बाद उसने सीधे पैरों से चलना शुरू कर दिया, जैसे कुछ हुआ ही न हो. इस नजारे को देख हर कोई दंग रह गया. हालांकि, युवक ने क्यों ऐसा किया इसकी सत्यता की पुष्टि खबर पोडकास्ट नहीं करता है. 

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इस क्लिप पर कमेंट करते हुए युवक की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है. लोग लिख रहे हैं कि ऐसे फर्जी लोग असली दिव्यांगों के अधिकार छीनते हैं, जिनके लिए ये सुविधाएं वाकई बनी हैं.

एक यूज़र ने लिखा- 'ये तो बेहद शर्मनाक है. ऐसे लोगों के लिए सख्त सज़ा होनी चाहिए, ताकि दूसरों को सबक मिले.'

रील्स के लिए किया था ड्रामा?

वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि संभव है कि युवक ऐसा सिर्फ सोशल मीडिया रील्स बनाने के लिए कर रहा हो. लेकिन सवाल ये है कि क्या इस तरह संवेदनशील मुद्दों का मजाक बनाना सही है?

कई लोगों ने इस मुद्दे पर सरकार से कार्रवाई की मांग भी की है. उनका कहना है कि अगर ऐसे मामलों पर सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो असली जरूरतमंदों को मिलने वाली राहत का मजाक बन जाएगा.

सरकार के लिए भी बड़ी चिंता

यह घटना सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस नहीं छेड़ रही, बल्कि सरकारी सिस्टम के लिए भी खतरे की घंटी है. जिस सिस्टम को दिव्यांग जनों की मदद के लिए खड़ा किया गया है, उसे कुछ लोग धंधा बना रहे हैं.

ये भी देखिए: मैंगो आइसक्रीम से लेकर आम्रखंड तक, खा लीजिए ये 10 शानदार मैंगो डेज़र्ट्स जो हर किसी के दिल जीत लेंगे