BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

ना सोना ना चांदी, दहेज में बहू से मांगी किडनी! बिहार की दुल्हन पहुंची थाने तो मच गया बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया है. लड़की का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज में बाइक न मिलने पर उसकी किडनी मांगी.

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान, दहशत में डाल दिया है. अक्सर शादी तय होने के बाद लोग सोना, चांदी और गाड़ी की डिमांड करते हैं, जो कि दहेज लेना है और कानूनन गलत भी है. लेकिन बिहार में लड़के वाले कुछ ऐसी चीज मांग बैठे कि लड़की वालों के पैरो तले जमीन खिसक गई. 

यहां एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर ऐसा सनसनीखेज आरोप लगाया है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. लड़की का कहना है कि जब वह अपने ससुराल वालों की दहेज में बाइक देने की मांग पूरी नहीं कर पाई तो उन्होंने उससे उसके शरीर का 'किडनी' मांग ली! जी हां, दहेज न मिलने पर लड़की की किडनी मांगने का ये अनसुना और डरावना मामला पूरे इलाके में सनसनी फैला चुका है.

पहले मांगी बाइक, फिर बोले- 'किडनी दे दो!'

महिला थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार, शादी के कुछ ही महीनों बाद पति और उसके परिवार ने दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया. बार-बार बाइक की मांग की जाती रही. जब लड़की के मायके वालों ने साफ कहा कि वे बाइक देने में असमर्थ हैं, तो ससुराल वालों ने जो कहा वो सुनकर हर कोई दंग रह गया— 'तो कम से कम अपनी किडनी ही दे दो!.'

पूरे बिहार में हड़कंप, सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़का

इस घिनौनी मांग की खबर जैसे ही फैली, सोशल मीडिया पर तूफान मच गया. लोगों ने इस पर सख्त कानून बनाने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

महिला थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर धारा 498A (पति या रिश्तेदार द्वारा क्रूरता) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है.

दहेज की इस घिनौनी शक्ल ने उड़ा दी सबकी नींद

कानूनों के बावजूद देश में दहेज प्रथा का ये हैवानियत भरा चेहरा एक बार फिर सामने आया है. दहेज के लिए न केवल पैसे और सामान मांगे जा रहे हैं, बल्कि अब शरीर के अंगों तक पर गिद्ध नजर है.

ये भी देखिए: प्रेम, जिद और आत्मसम्मान! पत्नी को पानी के लिए तरसाया, बापूराव ने 40 दिनों में खोद डाला अपना कुआं

Tags: