BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

अहमदाबाद में Air India का प्लेन हुआ क्रैश, उठा धुएं का गुबार, 242 लोग थे सवार | VIDEO

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार 12 जून 2025 को 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसकी पुष्टि गुजरात राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने की है.

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार को 1.17 बजे क्रैश हो गया. विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सहित 242 लोग सवार थे. माना जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. मेघानीनगर इलाके के पास धारपुर से भारी धुआं निकलता दिखाई दे रहा है.

अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल को तैनात किया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना की घटना के बारे में गुजरात के सीएम और पुलिस कमिश्नर से बात की. 

 

 

बताया जा रहा है कि दुर्घटना मेघानीनगर के निकट हुई और धुएं का घना गुबार धारपुर तक उठता देखा गया. एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट किया, 'अहमदाबाद-लंदन गैटविक का संचालन करने वाली फ्लाइट AI171, आज 12 जून 2025 को एक दुर्घटना में शामिल थी. इस समय हम दुर्घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे के अपडेट साझा करेंगे.'

 

 

'हम हाई अलर्ट पर हैं'

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं. हम हाई अलर्ट पर हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए.'

उड़ान के तुरंत बाद कनेक्शन छुटा और प्लेन हुआ क्रैश

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटों के अनुभव वाले एलटीसी हैं. को-पायलट के पास 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था. 

एटीसी के अनुसार, विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर उड़ान भरी. इसने एटीसी को मेडे कॉल दिया, लेकिन उसके बाद, एटीसी द्वारा की गई कॉल पर विमान द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया. दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया.

ये भी देखिए: यूनुस की नियत में है खोट, अब तक कोई कार्रवाई नहीं... बांग्लादेश में टैगोर की कचहरीबाड़ी पर हमले पर फूटा भारत का गुस्सा