BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

ट्रम्प को झटका, मोदी का खेल! एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में मिला लाइसेंस, क्या कैसे इंटरनेट को मिलेगा अल्ट्रा बुस्ट

Starlink Gets Licence In India: एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में सैटकॉम सेवाओं के लिए लाइसेंस मिल गया है. यह देश में दूरसंचार विभाग (DoT) से लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी बन गई है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी को आवेदन के 15-20 दिनों के भीतर ट्रायल स्पेक्ट्रम भी दिया जाएगा.

Starlink Gets Licence In India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बिजनेस मैन और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के बीच तनातनी की खबरें आ रही है. इस बीच ऐसा लगता है कि इसका फायदा भारत को होने जा रहा है, भारत ने इस बीच एक गेम खेल दिया. जहां एक तरफ ट्रम्प का भारत को लेकर टैरिफ और पाकिस्तान मुद्दे पर रूख ठीक नहीं रहा, इसी बीच भारत ने उनके दोस्त से बने दुश्मन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में आने की इजाजत दे दी है. 

स्टारलिंक 2022 से भारत में लाइसेंस लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण इसमें देरी हो रही थी. दूरसंचार विभाग के सूत्रों के मुताबिक, स्टारलिंक को लाइसेंस दे दिया गया है और बताया कि कंपनी को उनके आवेदन के 15-20 दिनों के भीतर परीक्षण स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया जाएगा. इससे स्टारलिंक दूरसंचार विभाग (DoT) से ऐसा लाइसेंस प्राप्त करने वाली तीसरी कंपनी बन गई है.

कैसे इंटरनेट को मिलेगा अल्ट्रा बुस्ट?

स्टारलिंक की इंटरनेट स्पीड:

स्टारलिंक यूज़र्स को आमतौर पर 25 से 220 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलती है. अधिकतर ग्राहकों को 100 Mbps से ज़्यादा की स्पीड का अनुभव होता है, जो आम ब्रॉडबैंड से काफी तेज़ है.

भारत में स्टारलिंक की कीमत:

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक भारत में एक बेहद किफायती शुरुआती ऑफर के साथ एंट्री करने जा रही है. इसका अनलिमिटेड डेटा प्लान सिर्फ़ $10 (लगभग ₹857) प्रति महीने में पेश किया जाएगा.

इस रणनीतिक कीमत के जरिए स्पेसएक्स का मकसद भारत में जल्द से जल्द एक बड़ा यूज़र बेस तैयार करना है. इससे यह कंपनी OneWeb (भारती ग्रुप), रिलायंस जियो-SES, और Globalstar जैसी अन्य सैटेलाइट इंटरनेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकेगी.

एयरटेल और जियो ने की साझेदारी की घोषणा 

मार्च 2025 में, भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की. इसका मकसद भारत में स्टारलिंक का हाई-स्पीड इंटरनेट शुरू करना है. हालांकि, यह सेवा तभी शुरू हो पाएगी जब स्पेसएक्स को भारत सरकार से सैटेलाइट इंटरनेट देने की मंजूरी मिल जाएगी.

इसके कुछ ही समय बाद, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने भी स्पेसएक्स के साथ ऐसा ही एक समझौता किया, ताकि भारत में स्टारलिंक इंटरनेट लाया जा सके. अब दोनों बड़ी कंपनियां भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लाने की दौड़ में शामिल हो चुकी हैं. हालांकि, इस साझेदारी को लेकर स्टारलिंक की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

ये भी देखिए: क्या है रेपो रेट, जिसमें 50 बेसिस पॉइंट की हुई कटौती? जानिए इसका आम लोगों के जेब पर कैसे पड़ता है असर