BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

ट्रम्प को झटका, मोदी का खेल! एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में मिला लाइसेंस, क्या कैसे इंटरनेट को मिलेगा अल्ट्रा बुस्ट

Starlink Gets Licence In India: एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में सैटकॉम सेवाओं के लिए लाइसेंस मिल गया है. यह देश में दूरसंचार विभाग (DoT) से लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी बन गई है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी को आवेदन के 15-20 दिनों के भीतर ट्रायल स्पेक्ट्रम भी दिया जाएगा.

Starlink Gets Licence In India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बिजनेस मैन और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के बीच तनातनी की खबरें आ रही है. इस बीच ऐसा लगता है कि इसका फायदा भारत को होने जा रहा है, भारत ने इस बीच एक गेम खेल दिया. जहां एक तरफ ट्रम्प का भारत को लेकर टैरिफ और पाकिस्तान मुद्दे पर रूख ठीक नहीं रहा, इसी बीच भारत ने उनके दोस्त से बने दुश्मन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में आने की इजाजत दे दी है. 

स्टारलिंक 2022 से भारत में लाइसेंस लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण इसमें देरी हो रही थी. दूरसंचार विभाग के सूत्रों के मुताबिक, स्टारलिंक को लाइसेंस दे दिया गया है और बताया कि कंपनी को उनके आवेदन के 15-20 दिनों के भीतर परीक्षण स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया जाएगा. इससे स्टारलिंक दूरसंचार विभाग (DoT) से ऐसा लाइसेंस प्राप्त करने वाली तीसरी कंपनी बन गई है.

कैसे इंटरनेट को मिलेगा अल्ट्रा बुस्ट?

स्टारलिंक की इंटरनेट स्पीड:

स्टारलिंक यूज़र्स को आमतौर पर 25 से 220 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलती है. अधिकतर ग्राहकों को 100 Mbps से ज़्यादा की स्पीड का अनुभव होता है, जो आम ब्रॉडबैंड से काफी तेज़ है.

भारत में स्टारलिंक की कीमत:

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक भारत में एक बेहद किफायती शुरुआती ऑफर के साथ एंट्री करने जा रही है. इसका अनलिमिटेड डेटा प्लान सिर्फ़ $10 (लगभग ₹857) प्रति महीने में पेश किया जाएगा.

इस रणनीतिक कीमत के जरिए स्पेसएक्स का मकसद भारत में जल्द से जल्द एक बड़ा यूज़र बेस तैयार करना है. इससे यह कंपनी OneWeb (भारती ग्रुप), रिलायंस जियो-SES, और Globalstar जैसी अन्य सैटेलाइट इंटरनेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकेगी.

एयरटेल और जियो ने की साझेदारी की घोषणा 

मार्च 2025 में, भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की. इसका मकसद भारत में स्टारलिंक का हाई-स्पीड इंटरनेट शुरू करना है. हालांकि, यह सेवा तभी शुरू हो पाएगी जब स्पेसएक्स को भारत सरकार से सैटेलाइट इंटरनेट देने की मंजूरी मिल जाएगी.

इसके कुछ ही समय बाद, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने भी स्पेसएक्स के साथ ऐसा ही एक समझौता किया, ताकि भारत में स्टारलिंक इंटरनेट लाया जा सके. अब दोनों बड़ी कंपनियां भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लाने की दौड़ में शामिल हो चुकी हैं. हालांकि, इस साझेदारी को लेकर स्टारलिंक की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

ये भी देखिए: क्या है रेपो रेट, जिसमें 50 बेसिस पॉइंट की हुई कटौती? जानिए इसका आम लोगों के जेब पर कैसे पड़ता है असर