BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कोलंबिया ने कर दी थी ये गलती, शशि थरूर ने घर में जाकर धोया

Shashi Tharoor disappointed with Colombia: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कोलंबिया के बयान पर नाराज़गी जताई है, जिसमें उसने पाकिस्तान में हुई मौतों पर संवेदना जताई थी. थरूर ने कहा कि भारत ने यह कार्रवाई आत्मरक्षा में की थी और आतंकियों को जवाब देना जरूरी था. उन्होंने कोलंबिया को याद दिलाया कि भारत भी 40 साल से आतंकवाद का शिकार रहा है और हमलावरों और रक्षकों की तुलना नहीं की जा सकती.

Shashi Tharoor disappointed with Colombia: भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर कोलंबिया के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कहा है कि कोलंबिया को आतंक के पीड़ितों के साथ संवेदना रखनी चाहिए थी, न कि पाकिस्तान में मारे गए लोगों पर शोक व्यक्त करना चाहिए.

कोलंबिया ने क्या कहा?

कोलंबिया सरकार ने 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों पर शोक जताया था. यह एयरस्ट्राइक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे.

शशि थरूर का जवाब: आत्मरक्षा का अधिकार

शशि थरूर इस समय एक बहुदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ लैटिन अमेरिकी देशों की यात्रा पर हैं. जब उनका दल कोलंबिया पहुंचा, तो उन्होंने कोलंबियाई सरकार के बयान पर प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, 'हमें कोलंबिया सरकार के उस बयान से थोड़ी निराशा हुई जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में मारे गए लोगों पर संवेदना व्यक्त की, लेकिन आतंकवाद के शिकार भारतीयों के लिए कोई सहानुभूति नहीं दिखाई.'

'भारत और पाकिस्तान की तुलना नहीं की जा सकती'

शशि थरूर ने साफ शब्दों में कहा कि भारत ने यह कार्रवाई आत्मरक्षा में की है. उन्होंने कोलंबिया से कहा, 'आतंकी भेजने वालों और उनसे लड़ने वालों की तुलना नहीं की जा सकती. भारत ने अपने नागरिकों की रक्षा के लिए यह कार्रवाई की.' उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के मुरिदके में स्थित आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहले ही पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी. 

'खुद आतंक से जूझ रहा कोलंबिया'

शशि थरूर ने कोलंबिया को याद दिलाया कि जैसे वह खुद दशकों से आतंकवाद का सामना करता रहा है, वैसे ही भारत भी पिछले 40 सालों से आतंक का शिकार रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का रुख साफ है — आतंक को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

शशि थरूर के इस बयान से भारत ने एक बार फिर दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति सख्त है, और किसी भी हमले का जवाब दिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नई रणनीति का हिस्सा है — जिसमें जवाब उसी भाषा में दिया जाता है, जिसमें सामने वाले को समझ आता हो. 

ये भी देखिए: मोदी समझता है हम गोलियों से डरेंगे... पहलगाम का हत्यारा सैफुल्लाह पाक में उगल रहा आग, प्रधानमंत्री के बयान से तिलमिलाया आतंकी