BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कोलंबिया ने कर दी थी ये गलती, शशि थरूर ने घर में जाकर धोया

Shashi Tharoor disappointed with Colombia: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कोलंबिया के बयान पर नाराज़गी जताई है, जिसमें उसने पाकिस्तान में हुई मौतों पर संवेदना जताई थी. थरूर ने कहा कि भारत ने यह कार्रवाई आत्मरक्षा में की थी और आतंकियों को जवाब देना जरूरी था. उन्होंने कोलंबिया को याद दिलाया कि भारत भी 40 साल से आतंकवाद का शिकार रहा है और हमलावरों और रक्षकों की तुलना नहीं की जा सकती.

Shashi Tharoor disappointed with Colombia: भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर कोलंबिया के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कहा है कि कोलंबिया को आतंक के पीड़ितों के साथ संवेदना रखनी चाहिए थी, न कि पाकिस्तान में मारे गए लोगों पर शोक व्यक्त करना चाहिए.

कोलंबिया ने क्या कहा?

कोलंबिया सरकार ने 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों पर शोक जताया था. यह एयरस्ट्राइक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे.

शशि थरूर का जवाब: आत्मरक्षा का अधिकार

शशि थरूर इस समय एक बहुदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ लैटिन अमेरिकी देशों की यात्रा पर हैं. जब उनका दल कोलंबिया पहुंचा, तो उन्होंने कोलंबियाई सरकार के बयान पर प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, 'हमें कोलंबिया सरकार के उस बयान से थोड़ी निराशा हुई जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में मारे गए लोगों पर संवेदना व्यक्त की, लेकिन आतंकवाद के शिकार भारतीयों के लिए कोई सहानुभूति नहीं दिखाई.'

'भारत और पाकिस्तान की तुलना नहीं की जा सकती'

शशि थरूर ने साफ शब्दों में कहा कि भारत ने यह कार्रवाई आत्मरक्षा में की है. उन्होंने कोलंबिया से कहा, 'आतंकी भेजने वालों और उनसे लड़ने वालों की तुलना नहीं की जा सकती. भारत ने अपने नागरिकों की रक्षा के लिए यह कार्रवाई की.' उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के मुरिदके में स्थित आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहले ही पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी. 

'खुद आतंक से जूझ रहा कोलंबिया'

शशि थरूर ने कोलंबिया को याद दिलाया कि जैसे वह खुद दशकों से आतंकवाद का सामना करता रहा है, वैसे ही भारत भी पिछले 40 सालों से आतंक का शिकार रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का रुख साफ है — आतंक को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

शशि थरूर के इस बयान से भारत ने एक बार फिर दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति सख्त है, और किसी भी हमले का जवाब दिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नई रणनीति का हिस्सा है — जिसमें जवाब उसी भाषा में दिया जाता है, जिसमें सामने वाले को समझ आता हो. 

ये भी देखिए: मोदी समझता है हम गोलियों से डरेंगे... पहलगाम का हत्यारा सैफुल्लाह पाक में उगल रहा आग, प्रधानमंत्री के बयान से तिलमिलाया आतंकी