BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

किन सुविधाओं से लैस है पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, जिसका PM Modi ने किया उद्घाटन? जानिए लागत से लेकर उड़ान की क्षमता

Patna Airport New Terminal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया, जिसकी लागत ₹1,200 करोड़ है. इसके साथ ही उन्होंने पटना के बाहरी इलाके बिहटा एयरपोर्ट में सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखी, जो ₹1,410 करोड़ की लागत से बनेगा. ये दोनों परियोजनाएं बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और राज्य के विकास को गति देंगी.

Patna Airport New Terminal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और पटना शहर से सटे बिहटा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखी.

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल भवन का निर्माण ₹1,200 करोड़ की लागत से किया गया है. यह टर्मिनल यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और हवाई यात्रा को और सुगम बनाएगा. 

एयर कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती

वहीं बिहटा एयरपोर्ट पर बनने वाले सिविल एन्क्लेव के लिए ₹1,410 करोड़ का प्रावधान किया गया है. यह प्रोजेक्ट राजधानी पटना के बढ़ते हवाई यातायात के दबाव को कम करने और एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में क्या-क्या?

1. पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल 1,400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह 65,155 वर्ग मीटर में फैला है. नया टर्मिनल भवन मौजूदा भवन से कई गुना बड़ा है.

2. इसका डिजाइन मधुबनी कला और प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी से प्रेरित है, जो आधुनिक वास्तुकला और सुविधाओं को मिलाते हुए बिहार की समृद्ध परंपराओं को दर्शाता है.

3. यात्रियों को भगवान बुद्ध, पटना साहिब गुरुद्वारा और छठ पूजा सहित अन्य सांस्कृतिक तत्वों के चित्रण वाली कलात्मक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

4. एयरपोर्ट परिसर में 100 फुट ऊंचा भारतीय तिरंगा फहराया जाएगा. टर्मिनल में 54 चेक-इन काउंटर होंगे.

5. इसमें 5 नए एयरोब्रिज, 8 एक्स-रे बैगेज स्कैनर, 5 कन्वेयर बेल्ट और सामान सुरक्षा के लिए एक्सबीआईएस मशीनें शामिल होंगी. 

6. अंडर ग्राउंड और पांच मंजिलों वाली मल्टी लेवल पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें टर्मिनल भवन के साथ इंटिग्रेटेड एक कॉमर्सियल जोन भी शामिल होगा.

7. अतिरिक्त सुविधाओं में वीआईपी लाउंज, कैफेटेरिया और विभिन्न कॉमर्सियल स्टोर शामिल हैं.

8. टर्मिनल को एक समय में 4,500 से अधिक यात्रियों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे इसकी वार्षिक क्षमता 25 लाख से बढ़कर 1 करोड़ हो जाएगी. 

9. हवाई अड्डे की उड़ान संचालन क्षमता प्रतिदिन 35 से बढ़कर 75 उड़ानें होने की उम्मीद है.

ये भी देखिए: 'तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी...', PM Modi का CM ममता पर तीखा हमला, गिनाए पश्चिम बंगाल की 5 समस्याएं | VIDEO