BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

पहलगाम अटैक का मास्टरमाइंड था मुनीर, ISI चीफ के साथ मिल कर खेला खूनी खेल... पूर्व पाक आर्मी मेजर का बड़ा खुलासा

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा ने खुलासा किया है कि पहलगाम आतंकी हमले की साजिश सेना प्रमुख असीम मुनीर ने रची थी. इस हमले में पाकिस्तान के 4-5 शीर्ष सैन्य अधिकारी भी शामिल थे. राजा के बयान से भारत के पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद के आरोपों को मजबूती मिली है.

India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस खूनी खेल के पीछे पाकिस्तान था, इसका खुलासा तो पहले ही हो चुका है. अब पर्दा उठा तो पता चला कि इसका मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल असीम मुनीर था और ये सब महज उसने अपनी कुर्सी बचाने और लोगों को गुमराह करने के लिए किया.

दरअसल, India TV के साथ बातचीत में  पाकिस्तान सेना के पूर्व मेजर अदिल राजा ने बताया कि असीम मुनीर पर देश में बढ़ रहे असंतोष और सत्ता में उनकी पकड़ कमजोर होने का दबाव था. जनता का ध्यान भटकाने और अपनी कुर्सी बचाने के लिए उन्होंने यह हमला करवाया. 

अदिल राजा ने बताया कि इस साजिश में पाकिस्तान की सेना के 4-5 वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया गया था. उन्होंने इन अधिकारियों के नाम, चेहरे और पद तक उजागर किए हैं जो पहलगाम नरसंहार के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं.

पाकिस्तानी सेना ने की आतंकियों को खुली मदद

आदिल राजा ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान की सेना आतंकी संगठनों को सीधे समर्थन देती है. ये हमले पाकिस्तान के भीतर से हैंडलर्स के ज़रिए संचालित किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों की नियंत्रण-रेखा पार कर जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाना पाकिस्तानी सेना की सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है.

भारत के दावे को मिला मजबूत आधार

आदिल राजा का बयान भारत के उन आरोपों को और मजबूती देता है जिसमें भारत लगातार कहता आया है कि पाकिस्तान सरकार, सेना और उसकी खुफिया एजेंसियां भारतीय जमीन पर आतंक फैलाने में शामिल हैं.

अब जब यह खुलासा पाक सेना के पूर्व अधिकारी द्वारा हुआ है और वह भी खुले तौर पर तो यह पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर दोहरे चरित्र से पर्दा उठा रहा है. 

राजनीतिक और सुरक्षा हलकों में हलचल

इस बयान के बाद भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां और राजनीतिक नेतृत्व और भी सतर्क हो गया है. अगर यह आरोप सही साबित होते हैं तो यह पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी झेलने के लिए मजबूर कर सकता है. साथ ही भारत द्वारा उठाए गए कूटनीतिक और सैन्य कदमों को भी नया आधार मिलेगा.

ये भी देखिए: क्या हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बेटे बैरन का बदला ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प? जानिए इसके पीछे की पूरी सच्चाई