BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

लोकलाज, इज्जत और मर्यादा... बेटे तेज प्रताप पर गुस्सा हुए लालू यादव, पार्टी और परिवार दोनों से निकाला बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला

लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को कदाचार, पारिवारिक और पार्टी मूल्यों के उल्लंघन के कारण छह साल के लिए राजद से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव को अब न तो घर और न ही पार्टी का सहारा रह गया है. ये कार्रवाई उनके पिता ने अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप की खबर के बाद किया है.

Lalu Yadav Expels Tej Pratap From Party And Family: RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकल दिया है. ये फैसला उनके पिता ने तब लिया है जब एक दिन पहले ही तेजप्रताप ने खुलासा किया था कि वह अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं, जबकि 2018 में उनकी शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई और दोनों जल्द अलग हो गए. दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है. 

लालू यादव ने अपने X हैंडल पर लिखा, 'मैं मानता हूं कि अगर कोई व्यक्ति अपने निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी करता है, तो इससे समाज में न्याय के लिए मिलकर किए जा रहे प्रयास कमजोर पड़ते हैं. मेरे बड़े बेटे का व्यवहार, उसकी हरकतें और उसका आचरण हमारे पारिवारिक संस्कारों और मूल्यों के खिलाफ हैं.'

 

 

उन्होंने आगे लिखा, 'इसलिए इन परिस्थितियों को देखते हुए, मैं उसे पार्टी और परिवार से अलग कर रहा हूं. अब से उसका पार्टी और परिवार में कोई भी रोल नहीं होगा. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. वह अब अपने निजी जीवन से जुड़े फैसले खुद ले सकता है. जो लोग उससे संबंध रखना चाहें, वे अपनी समझ से फैसला लें.'

भाई तेजप्रताप को लेकर तेजस्वी ने क्या कहा?

तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने पर उनके भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, हम काम कर रहे हैं और बिहार के लोगों के लिए समर्पित हैं. अगर बात मेरे बड़े भाई की है, तो राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन अलग-अलग हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है. वह एक वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. हमारी पार्टी के प्रमुख ने यह स्पष्ट कर दिया है और जब से उन्होंने ऐसा कहा है, यह उनकी भावना है. हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया... वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई भी कुछ भी करने से पहले नहीं पूछता. मुझे इसके बारे में मीडिया के जरिए ही पता चला है.'

ये भी देखिए: क्या तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की तलाक की वजह थी अनुष्का यादव? जानिए लालू के बेटे की 12 साल पुरानी प्रेम कहानी