BREAKING:
25 मिनट, 24 हमले, 9 अड्डे और 90 साफ... 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने कैसे पाकिस्तान को बनाया नरक? एक-एक मिनट की डिटेल       भारत ने पाकिस्तान में मनाई दिवाली! रात 2 बजे पाक और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम, 'ऑपरेशन सिंदूर' से लिया पहलगाम हमले का बदला       सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आम जनजीवन पर कैसे पड़ेगा असर? पाकिस्तान के साथ टेंशन के बीच भारत की युद्ध तैयारी       CJI खन्ना से लेकर होने वाले चीफ जस्टिस गवई समेत सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का हुआ खुलासा, जानिए यहां किसके पास है क्या       युद्ध के दौरान Crash Blackouts क्या है? पाकिस्तान के साथ बढ़ते टेंशन के बीच जानना है जरूरी       बज गया युद्ध का सायरन! नागरिकों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, गृह मंत्रालय ने दिए 7 मई को राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश       विदेशी फिल्मों के लिए अमेरिका हुआ महंगा! ट्रम्प के इस फैसले फिल्म मेकर्स की बढ़ाई टेंशन, सालों बाद खुलेगा खूंखार जेल       खून के आंसू रो रहा आतंक का आका पाकिस्तान, पहलगाम हमले के बाद भारत के तीखे तेवर, 10 दिनों में उठाए ये 10 बड़े कदम       क्या सचमुच रिश्तों में प्यार से बढ़ जाता है वजन? जानिए हार्मोन को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स       Endometriosis क्या है, इसमें महिलाओं को फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए कैसी होनी चाहिए डाइट? जानें एक्सपर्ट से पूरी जानकारी      

भारत ने पाकिस्तान में मनाई दिवाली! रात 2 बजे पाक और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम, 'ऑपरेशन सिंदूर' से लिया पहलगाम हमले का बदला

OPERATION SINDOOR: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. यह हमला पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी) के जवाब में किया गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कार्रवाई सीमित, सटीक और गैर-उत्तेजक रही और कोई पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना निशाना नहीं बना. प्रमुख लक्ष्यों में लश्कर-ए-तैयबा का पुराना ठिकाना (मुझफ्फराबाद), जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा मदरसा (बहावलपुर) और कोटली का आतंकी अड्डा शामिल था.

OPERATION SINDOOR: भारत ने बुधवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर एक बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया

यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद हुआ, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी.

9 ठिकाने तबाह

भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और PoK के इन 9 ठिकानों को निशाना बनाया है. 

1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर

 2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके

 3. सरजाल/तेहरा कलां

 4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट, 

 5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर, 

 6. मरकज़ अब्बास, कोटली, 

 7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है। 

 8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम

 9. मरकज़ सैयदना बिलाल

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी का बयान भी सामने आ गया है. PAK आर्मी ने कहा कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए हैं. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. 

आतंक के अड्डों पर सीधी कार्रवाई

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'कुछ समय पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ढांचों पर हमला किया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी.'

मंत्रालय ने आगे स्पष्ट किया कि भारत की यह कार्रवाई सीमित, सटीक और गैर-उत्तेजक (non-escalatory) रही. बयान में कहा गया, 'कोई भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने बेहद संयम और सोच-समझकर लक्ष्य चुने हैं.'

पहलगाम हमले का लिया बदला

बयान में कहा गया, 'यह कार्रवाई उस बर्बर पहलगाम हमले की प्रतिक्रिया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. भारत ने यह साफ कर दिया है कि जो भी इस हमले के ज़िम्मेदार हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा.'

सेना का सख्त संदेश – #JusticeServed

भारतीय सेना की जनसंपर्क इकाई, एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन (ADGPI) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें लिखा था, '#PahalgamTerrorAttack – Justice is Served. जय हिंद!'

पीओके में कई धमाकों की गूंज

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुझफ्फराबाद (PoK) में कई धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ARY न्यूज को बताया कि भारत ने तीन जगहों पर मिसाइल हमले किए हैं और पाकिस्तान इसका जवाब देगा.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुझफ्फराबाद के ग्रामीण इलाके में एक पुराना लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी इस हमले में निशाने पर रहा। चश्मदीदों ने वहां जेट विमानों की आवाजें भी सुनीं.

बहावलपुर और कोटली भी बने निशाना

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमले के अन्य दो स्थानों में शामिल हैं:

1. बहावलपुर (पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में): यहां स्थित एक मदरसा, जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया जा रहा है।

2. कोटली (PoK का प्रमुख शहर): यहां भी आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक ठिकाने को निशाना बनाया गया.

पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया की चेतावनी

पाकिस्तानी सेना ने भारत की इस कार्रवाई को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया की चेतावनी दी है. हालांकि अब तक पाकिस्तान की ओर से कोई जवाबी हमला नहीं किया गया है. 

भारत ने साफ संकेत दे दिया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा और जो भी भारत पर आतंकी हमले की साजिश रचेंगे, उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

ये भी देखिए: सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आम जनजीवन पर कैसे पड़ेगा असर? पाकिस्तान के साथ टेंशन के बीच भारत की युद्ध तैयारी