BREAKING:
Climate Change से बढ़ रहा है चावल में ज़हर! 2050 तक एशियाई देशों में कैंसर का बढ़ेगा ख़तरा       शुभांशु शुक्ला कौन हैं, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ओर होंगे रवाना? भारत अंतरिक्ष में रचेगा एक और इतिहास       टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास      

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी

Haryana YouTuber kills husband: हरियाणा की एक 32 वर्षीय 'सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर' ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हिसार जिले में अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को एक नाले में फेंक दिया. ये सब इसलिए हुआ क्योंकि उसके पति ने उसे प्रेमी के साथ अंतरंग अवस्था में देख लिया था.

Haryana YouTuber kills husband: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रविना और सुरेश की पहचान डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी और जल्द ही दोनों मिलकर वीडियो बनाने लगे. रविना और उसके पति प्रवीण के बीच अक्सर सोशल मीडिया की लत को लेकर झगड़े होते थे. प्रवीण को यह भी शक था कि रविना का सुरेश के साथ अफेयर चल रहा है.

25 मार्च को प्रवीण जब घर लौटा तो उसने अपने सबसे बड़े डर को सच होते देखा. उसने रविना और सुरेश को एक अंतरंग स्थिति में पाया और आपा खो बैठा. इसके बाद झगड़ा हुआ और आरोप है कि रविना ने अपने दुपट्टे से प्रवीण का गला घोंट दिया.

अपने पति के लाश को नाले में फेंका

रात का इंतज़ार करने के बाद रविना और सुरेश ने प्रवीण की लाश को बाइक पर अपने बीच में रखा और लगभग 6 किलोमीटर दूर एक नाले में फेंक दिया. तीन दिन बाद, प्रवीण की सड़ी-गली लाश नाले से बरामद हुई. इलाके के सीसीटीवी फुटेज से यह बात सामने आई कि कैसे रविना और सुरेश का अफेयर इस भयानक हत्या का कारण बना.

सोशल मीडिया की लत

रविना के इंस्टाग्राम पर 34,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उसके यूट्यूब चैनल पर 5,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स. उसके वीडियो अधिकतर कॉमेडी और पारिवारिक मुद्दों पर आधारित होते थे. विडंबना यह है कि यही वीडियो उसे उसके असली परिवार से दूर ले जा रहे थे.

रविना की शादी 35 वर्षीय प्रवीण से हुई थी और उनका एक 6 साल का बेटा भी है. वह अक्सर शूटिंग के लिए बाहर जाती और वीडियो बनाने में व्यस्त रहती थी. प्रवीण और परिवार के अन्य सदस्य इसके खिलाफ थे और इस पर अक्सर बहस होती थी, लेकिन रविना उनकी नहीं सुनती थी.

चौंकाने वाला खुलासा

सुरेश ने पुलिस को बताया कि रविना 25 मार्च को एक शूट से लौटकर भिवानी के प्रेमनगर स्थित प्रवीण के घर आई थी. सुरेश वहीं उससे मिलने पहुंचा और दोनों अंतरंग हो रहे थे, तभी प्रवीण ने उन्हें देख लिया. इसके बाद हुए झगड़े में प्रवीण की मौत हो गई.

पूरे दिन रविना सामान्य व्यवहार करती रही. जब रिश्तेदारों ने प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे कुछ नहीं पता. रात में सुरेश बाइक लेकर आया और दोनों ने मिलकर प्रवीण की लाश को ठिकाने लगा दिया.

सीसीटीवी ने खोला राज़

26 मार्च को रात 12:30 बजे के आसपास रविना और सुरेश ने प्रवीण की लाश को बाइक पर अपने बीच में रखकर करीब 6 किलोमीटर दूर एक नाले में फेंका और वापस लौट आए. तीन दिन बाद पुलिस ने नाले से प्रवीण की सड़ी लाश बरामद की और जांच शुरू की.

इलाके के सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर तीन लोग जाते हुए दिखे, लेकिन जब वही बाइक लौटी, तो एक व्यक्ति गायब था. पुलिस ने बाइक सवारों की पहचान की और रविना और सुरेश से सख्ती से पूछताछ की. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ये भी देखिए: क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित