महाकुंभ स्नान करने नहीं पहुंच पाए श्रद्धालु, मधुबनी स्टेशन पर बरसाए पत्थर... तोड़ दी खिड़कियां, देखें VIDEO
प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाले ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती है वही इस बीच बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन से एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर अराजकता फैलती हुई दिखाई दे रही है. जहां प्रयागराज में महाकुंभ की ओर जा रहे निराश भक्तों ने ट्रेनों की खिड़कियां तोड़ दीं

Viral video: प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाले ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती है वही इस बीच बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन से एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया है.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर अराजकता फैलती हुई दिखाई दे रही है. जहां प्रयागराज में महाकुंभ की ओर जा रहे निराश भक्तों ने ट्रेनों की खिड़कियां तोड़ दीं और पहले से ही भरी हुई ट्रेन में चढ़ने के लिए मजबूर होकर डिब्बों में घुस गए.
महाकुंभ जाइए लेकिन कुछ भी मनमानी मत करिए..
— Shweta Rai (Vistaar News) (@Shwetaraiii) February 10, 2025
बताइए ट्रेन में घुसने के लिए एसी बोगी का शीशा तोड़ दिया..अंदर बैठी महिलायें रोने लगीं..ये डरावनी तस्वीर है..
pic.twitter.com/KmPNGrtDVC
खिड़कियां तोड़कर घुसे अंदर
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एसी डब्बे में भीड़ उमर चुकी थी, जिसकी वजह से दरवाजा नहीं खुल पा रहा था. जैसे-जैसे स्टेशन आते जा रहे थे भीड़ बढ़ती जा रही थी और रास्ता नहीं मिलने पर कुछ यात्री खिड़कियों के जरिए चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. जब उससे भी बात नहीं बनी तो लोगों ने खिड़कियां तोड़कर अंदर घुसना शुरू कर दिया.
अराजकता सिर्फ मधुबानी तक ही सीमित नहीं थी. इसी तरह की एक घटना महाराष्ट्र के जलगांव में हुई, जहां उपद्रवियों ने कथित तौर पर तप्तिगंगा एक्सप्रेस पर पथराव किया, जो सूरत से प्रयागराज जा रही थी.
ट्रेन, जो महाकुंभ की ओर जा रहे भक्तों के एक बड़े समूह को भी ले जा रही थी, को अपनी यात्रा के दौरान निशाना बनाया गया.
यह भी देखें: नहीं तो मचा दूंगा नरक... ट्रम्प ने क्यों दी हमास को खुली चेतावनी?