BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

चेन्नई में डॉक्टर पर चाकू से क्यों हुआ वार? भाग रहा था आरोपी, हॉस्पिटल स्टाफ ने दौड़ाकर पीटा; देखें VIDEO

Chennai News: अस्पताल के आसपास की भीड़ उत्तेजित हो गई और आरोपी विग्नेश को कथित तौर पर अस्पताल के कर्मचारियों ने पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया गया.

Chennai News: चेन्नई के एक अस्पताल में डॉक्टर पर कथित तौर पर चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी हमले के तुरंत बाद हॉस्पिटल कैंपस में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद हॉस्पिटल के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. 

हमले के तुरंत बाद रिकॉर्ड किए गए वीडियो में आरोपी विग्नेश अस्पताल में टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. वह चाकू को फेंकता हुआ भी नजर आया, जिसका इस्तेमाल उसने हमला करने के लिए किया था. चाकू से खून पोंछने के बाद चाकू को शाफ्ट एरिया में फेंक दिया.

डॉक्टर पर हमले से बिगड़ा माहौल 

फुटेज में आगे दिखाया गया है कि विग्नेश हॉस्पिटल में टहलता रहता है, लेकिन सिक्योरिटी ऑफिसर उसे तुरंत पकड़ लेते हैं. हॉस्पिटल के आसपास की भीड़ भड़क गई और कथित तौर पर हॉस्पिटल स्टाफ ने विग्नेश की पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. 

देखिए वीडियो -

यह घटना शहर के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हुई, जहां विग्नेश ने कथित तौर पर अस्पताल के प्रतिष्ठित ऑन्कोलॉजिस्ट और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बालाजी जगन्नाथन पर चाकू से हमला किया.

आरोपी ने खुद को बताया था हॉस्पिटल स्टाफ 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (OPD) के अंदर हुई, जब विग्नेश ने डॉ. जगन्नाथन पर हमला कर दिया. विग्नेश ने खुद को हॉस्पिटल स्टाफ बताया था. बताया जाता है कि विग्नेश इसलिए परेशान था क्योंकि उसे संदेह था कि डॉक्टर ने उसकी मां को गलत दवा दी है, जो कैंसर की मरीज थी और डॉ. जगन्नाथन की देखरेख में थी.

पुलिस ने विग्नेश को गिरफ्तार कर लिया है और हमले के पीछे के मकसद की जांच जारी है. एक अधिकारी के अनुसार, डॉक्टर का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. पीड़ित को काफी खून की कमी हुई थी, रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी हृदय संबंधी दवा के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था. दो यूनिट खून चढ़ाया गया और सभी घावों पर टांके लगाए गए हैं।

डॉक्टर की हालत है स्थिर

अधिकारी ने कहा, 'हमें उनके ठीक होने के लिए छह से आठ घंटे तक इंतजार करना होगा. वह अभी ऑन्कोलॉजिस्ट एनेस्थीसिया के प्रभाव में है.' 

अधिकारी ने यह भी बताया कि हमलावर ने दावा किया कि उसकी मां ने अस्पताल में छह बार कीमोथेरेपी करवाई थी. प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रांसफर किए जाने के बाद, उन्हें बताया गया कि उसके फेफड़े प्रभावित थे. हालांकि, अधिकारी ने कहा कि पीड़िता और हमलावर के बीच बातचीत का सटीक विवरण अभी भी स्पष्ट नहीं है.

विग्नेश की मां ने डॉक्टर पर लगाए आरोप

इस बीच, घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए विग्नेश की मां ने कहा, 'मेरे बेटे विग्नेश ने डॉक्टर पर मेरे प्रति अपने प्यार और स्नेह के कारण हमला किया. मेरे बेटे को दिल की बीमारी और मिर्गी है. वे अफ़वाह फैला रहे हैं कि मुझे स्टेज 5 का कैंसर है.'

ये भी देखिए: Trump 2.0: ट्रम्प टीम को संभालेंगे ये दिग्गज, इमिग्रेशन पर सख्ती, पाकिस्तान, चीन और भारत पर कैसे डालेगा असर?

Tags: