BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

चेन्नई में डॉक्टर पर चाकू से क्यों हुआ वार? भाग रहा था आरोपी, हॉस्पिटल स्टाफ ने दौड़ाकर पीटा; देखें VIDEO

Chennai News: अस्पताल के आसपास की भीड़ उत्तेजित हो गई और आरोपी विग्नेश को कथित तौर पर अस्पताल के कर्मचारियों ने पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया गया.

Chennai News: चेन्नई के एक अस्पताल में डॉक्टर पर कथित तौर पर चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी हमले के तुरंत बाद हॉस्पिटल कैंपस में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद हॉस्पिटल के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. 

हमले के तुरंत बाद रिकॉर्ड किए गए वीडियो में आरोपी विग्नेश अस्पताल में टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. वह चाकू को फेंकता हुआ भी नजर आया, जिसका इस्तेमाल उसने हमला करने के लिए किया था. चाकू से खून पोंछने के बाद चाकू को शाफ्ट एरिया में फेंक दिया.

डॉक्टर पर हमले से बिगड़ा माहौल 

फुटेज में आगे दिखाया गया है कि विग्नेश हॉस्पिटल में टहलता रहता है, लेकिन सिक्योरिटी ऑफिसर उसे तुरंत पकड़ लेते हैं. हॉस्पिटल के आसपास की भीड़ भड़क गई और कथित तौर पर हॉस्पिटल स्टाफ ने विग्नेश की पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. 

देखिए वीडियो -

यह घटना शहर के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हुई, जहां विग्नेश ने कथित तौर पर अस्पताल के प्रतिष्ठित ऑन्कोलॉजिस्ट और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बालाजी जगन्नाथन पर चाकू से हमला किया.

आरोपी ने खुद को बताया था हॉस्पिटल स्टाफ 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (OPD) के अंदर हुई, जब विग्नेश ने डॉ. जगन्नाथन पर हमला कर दिया. विग्नेश ने खुद को हॉस्पिटल स्टाफ बताया था. बताया जाता है कि विग्नेश इसलिए परेशान था क्योंकि उसे संदेह था कि डॉक्टर ने उसकी मां को गलत दवा दी है, जो कैंसर की मरीज थी और डॉ. जगन्नाथन की देखरेख में थी.

पुलिस ने विग्नेश को गिरफ्तार कर लिया है और हमले के पीछे के मकसद की जांच जारी है. एक अधिकारी के अनुसार, डॉक्टर का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. पीड़ित को काफी खून की कमी हुई थी, रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी हृदय संबंधी दवा के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था. दो यूनिट खून चढ़ाया गया और सभी घावों पर टांके लगाए गए हैं।

डॉक्टर की हालत है स्थिर

अधिकारी ने कहा, 'हमें उनके ठीक होने के लिए छह से आठ घंटे तक इंतजार करना होगा. वह अभी ऑन्कोलॉजिस्ट एनेस्थीसिया के प्रभाव में है.' 

अधिकारी ने यह भी बताया कि हमलावर ने दावा किया कि उसकी मां ने अस्पताल में छह बार कीमोथेरेपी करवाई थी. प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रांसफर किए जाने के बाद, उन्हें बताया गया कि उसके फेफड़े प्रभावित थे. हालांकि, अधिकारी ने कहा कि पीड़िता और हमलावर के बीच बातचीत का सटीक विवरण अभी भी स्पष्ट नहीं है.

विग्नेश की मां ने डॉक्टर पर लगाए आरोप

इस बीच, घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए विग्नेश की मां ने कहा, 'मेरे बेटे विग्नेश ने डॉक्टर पर मेरे प्रति अपने प्यार और स्नेह के कारण हमला किया. मेरे बेटे को दिल की बीमारी और मिर्गी है. वे अफ़वाह फैला रहे हैं कि मुझे स्टेज 5 का कैंसर है.'

ये भी देखिए: Trump 2.0: ट्रम्प टीम को संभालेंगे ये दिग्गज, इमिग्रेशन पर सख्ती, पाकिस्तान, चीन और भारत पर कैसे डालेगा असर?

Tags: