BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

Andhra Pradesh: जिए तो जिए कैसे लड़कियां? गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा, 300 से ज्यादा फुटेज लीक

Andhra Pradesh:एसआर गुडलावलेरू इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम से 300 से अधिक तस्वीरें और वीडियो लीक हो गए. इसे लेकर छात्राएं डरी और सहमी हुई हैं. वह लगातार न्याय की गुहार लगा रही हैं.

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले (Krishna district) के एसआर गुडलावलेरू इंजीनियरिंग कॉलेज (SR Gudlavalleru Engineering College) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडन कैमरा (hidden camera) मिलने की पुष्टि की गई है. इसे लेकर हॉस्टल के बाहर छात्राओं ने जमकर बवाल मचाया. 

छात्राओं के हंगामे के बाद पुलिस ने बॉयज  हॉस्टल से एक छात्र  विजय को हिरासत में लिया है और उसका लैपटॉप जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. इसमें कई लड़कों के शामिल होने की बात कही जा रही है. गुरुवार शाम छात्राओं को अपने शौचालय में छिपे हुए कैमरे का पता चला, जिससे वे तुरंत घबरा गए और परेशान हो गए.

300 से ज्यादा फुटेज लीक

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि कैमरा छात्राओं के वीडियो को गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर रहा था, जिसे बाद में लीक करके कुछ छात्राओं को बेच दिया गया. रिपोर्टों के मुताबिक, महिला छात्रावास के शौचालय से 300 से अधिक तस्वीरें और वीडियो (300 footages leaked) लीक हो गए थे और कुछ छात्राओं ने ये वीडियो विजय से खरीदे थे. 

छिपे हुए कैमरे की मौजूदगी और उसके बाद संवेदनशील फुटेज के लीक होने से कई छात्राएं हिल गई हैं. कई ने शौचालय की सुविधा का इस्तेमाल करने में डर और असहजता व्यक्त की है, कुछ ने तो शौचालय का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और अभी यह पता लगाना बाकी है कि कैमरा लगाने और वीडियो वितरित करने में और छात्र शामिल थे या नहीं. 

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जांच के दिए आदेश

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णा जिले के गुडलवल्लरू इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आए इस मामले की जांच का आदेश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर कोल्लू रवींद्र के साथ जिला कलेक्टर और एसपी के साथ तुरंत मौके पर जाने का आदेश दिया. उन्होंने दोषियों पर सख्त कारवाई के आदेश भी जारी किए हैं. 

ये भी देखिए: Kangna Ranaut: 'देश में बस 3 जातियां हैं', जाति जनगणना पर कंगना रनौत, कांग्रेस ने बयान पर कसा तंज