BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Anil Ambani को SEBI ने शेयर बाज़ार से क्यों किया बैन? RHFL ने 7 साल में 9 लाख निवेशकों को सड़क पर उतारा

SEBI Ban Anil Ambani: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ADAG के अध्यक्ष अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और उनसे जुड़ी कंपनियों को शेयर बाजार से पांच साल के लिए बैन कर दिया है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि अनिल अंबानी ने निवेशकों को कैसे सड़क पर उतारा.

SEBI Ban Anil Ambani: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने 23 अगस्त को ADAG के चेयरमैन अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) के पूर्व प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों (KMP) सहित उससे जुड़ी 24 संस्थाओं पर कथित तौर पर धन की हेराफेरी करने के लिए कुल मिलाकर 624 करोड़ का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही 5 साल के लिए शेयर बाजार से बैन भी कर दिया है. 

RHFL loan scandal: इस पूरे मामले को समझने के लिए सबसे पहले आपको 2017 में ले चलते हैं. जहां कई उभरते युवाओं ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड कुछ पैसे लगाए. एक साल बीत जाने के बाद भी कुछ अच्छा रिटर्न नहीं आया. 

जून 2019 से RHFL के स्कैम की शुरूआत 

फिर जून 2019 में RHFL के वैधानिक ऑडिटर ने अचानक इस्तीफ़ा दे दिया. इसके पीछे का कारण कई अनियमितताएं और एक चौंकाने वाला खुलासा जैसे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कंपनी का लोन डिसबर्स्ड मार्च 2018 में 900 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2019 में 7,900 करोड़ रुपये हो गया.

सिर्फ़ एक साल में 7,000 रुपये का सामान्य लोन? मार्च 2020 तक शेयर की कीमत गिरकर सिर्फ़ 0.75 रुपये रह जाती है . 2021 आते-आते आपको पता चलता है कि सेबी ने RHFL के संचालन में और भी अनियमितताएं पाई हैं और चेयरमैन को बाज़ारों से प्रतिबंधित कर दिया है. घबराहट फैलती है और कई निवेशक अंततः अपने पास बचे हुए शेयर बेचना शुरू कर देते हैं.

जांच में बड़े स्कैम का खुलासा

फिर 2024 में बाजार नियामक ने एक और धमाका किया है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से 45 संबंधित कंपनियों को बिना उचित जांच-पड़ताल के 8,470 करोड़ रुपये के लोन वितरित किए गए. अधिकांश लोन एक ही दिन वितरित किए गए और उन 45 कंपनियों में से 41 कंपनियों का ईमेल एक ही है. 

9 लाख निवेशकों को ले डूबा RHFL

दुर्भाग्य से जिन निवेशकों ये सारी चीजें पहले समक्ष नहीं आई और वह अपने शेयर नहीं बेच पाए. सात साल पहले जो शेयर 100 रुपये का था. आज उसकी कीमत सिर्फ़ 4 रुपये रह गई है और यह सिर्फ़ एक या दो नहीं हैं. बल्कि करीब 9 लाख निवेशक अब भारी घाटे में हैं और कई तो पैसे लगाकर सड़क पर आ गए. 

अंतत: सेबी ने अनिल अंबानी पर की बड़ी कारवाई

सेबी ने 23 अगस्त 2024 को  रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ़ निर्णायक कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और उनकी कंपनी RHFL को शेयर बाजार से पांच साल प्रतिबंधित कर दिया. इसके साथ ही सेबी ने कंपनी के सीएफओ अमित बापना पर 27 करोड़ रुपये, सीईओ रवींद्र सुधालकर पर 26 करोड़ रुपये और वरिष्ठ कार्यकारी पिंकेश शाह पर 21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।. इसके अलावा धोखाधड़ी वाले ऋण वितरण में मदद करने वाली 45 कंपनियों पर 25-25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. 

ये भी देखिए: Telegram Ban in India: क्या भारत सरकार टेलीग्राम पर लगाएगी बैन? गृह मंत्रालय कर रहा है इसकी जांच