Andhra Pradesh: अनकापल्ली के दवा फैक्ट्री में धमाका, 17 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश की एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. अनकापल्ली जिले के अच्युटापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में ये घटना हुई जहां एक रिएक्टर में अचानक विस्फोट हुआ.

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से से अफरातफरी मच गई. हादसे में 17 लोगों की मौत और 40 से अधिक के घायल होने की खबर सामने आई है. अनकापल्ली के जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने कहा कि यह दुर्घटना दोपहर करीब 2 बजे एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड फार्मा प्लांट में हुई, जो अच्युतपुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित है.
विजय कृष्णन ने कहा, "यह घटना रिएक्टर विस्फोट के कारण नहीं हुई." शुरुआत में मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि रासायनिक रिएक्टर में विस्फोट हुआ था. वहीं अधिकारियों को संदेह है कि इस घटना के पीछे बिजली के शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी है. उन्होंने बताया कि करीब 30 घायलों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कलेक्टर ने बताया कि यूनिट में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है.
फैक्ट्री में 381 कर्मचारी करते हैं काम
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय कृष्णन ने कहा, "फैक्ट्री में दो शिफ्ट में 381 कर्मचारी काम करते हैं. आग दोपहर के भोजन के समय लगी. इसलिए कर्मचारियों की मौजूदगी कम थी." इस बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सात लोगों की मौत पर दुख जताया.
इंटरमीडिएट केमिकल और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट (API) बनाने वाली एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज ने अप्रैल 2019 में 200 करोड़ रुपये के निवेश से उत्पादन शुरू किया. यह आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (APIIC) के बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र ( SEZ ) में अचुतापुरम क्लस्टर में 40 एकड़ के परिसर में स्थित है.
ये भी देखिए: 'क्या होगा अगर सैनिक...?', भारी विरोध के बीच TMC ने डॉक्टरों से किया सवाल, नरम पड़ती दिख रही है ममता सरकार