Kolkata rape-murder: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने 42 डॉक्टरों का ट्रांसफर किया रद्द, BJP ने राज्य में बताया- 'जंगल राज'
Kolkata rape-murder: 9 अगस्त की बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ देश भर के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल किया. इस बीच ममता सरकार ने 42 डॉक्टरों का ट्रांसफर को लेकर दिए अपने आदेश को रद्द किया है.
.jpg)
Kolkata rape-murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज पूरे देश में हड़ताल किया. हाल में ही ममता सरकार ने राज्य में 42 डॉक्टरों के ट्रांसफर को लेकर आदेश जारी किया था. जिसे सरकार ने वापस ले लिया है. इसे लेकर सरकार को काफी विरोध झेलना पड़ा. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम ने इसे लेकर जानकारी दी है.
नारायण स्वरूप निगम ने कहा, "आज 42 डॉक्टरों के तबादले की खबर छप रही है। हमारे पश्चिम बंगाल सरकार के पास करीब 24 मेडिकल कॉलेज हैं। इसके अलावा कई स्पेशलाइज्ड संस्थान हैं, जिनमें 6000 से ज्यादा डॉक्टर हैं. पश्चिम बंगाल में मेडिकल एजुकेशन सर्विस का प्रमोशनल एक्सरसाइज, उनका रूटीन ट्रांसफर एक्सरसाइज बहुत लंबी प्रक्रिया है."
सरकार ने आदेश को किया रद्द
उन्होंने आगे कहा, "यह प्रक्रिया इस घटना से 2 महीने पहले शुरू हुई थी. इसकी मंजूरी भी इस घटना से काफी दिन पहले हो गई थी. लेकिन हमें इस पर काफी जांच करनी है. इसलिए हो सकता है कि इसके प्रकाशन में देरी हो गई हो. लेकिन अभी यहां की स्थिति को देखते हुए हमें हर जगह सेवा को पूरी तरह से सामान्य रखना है. इसलिए हमने अभी इस आदेश को रद्द कर दिया है. इसके बाद इस बारे में कोई भी आगे का फैसला कुछ दिनों बाद लिया जाएगा."
'न्याय के लिए सीबीआई को तेजी से काम करना चाहिए'
सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "यह बहुत ही बर्बर कृत्य है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. न्याय होना चाहिए और अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. सीबीआई को तेज़ी से काम करना चाहिए."
पश्चिम बंगाल में 'जंगल राज' -शिवराज सिंह चौहान
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए कि ऐसी घटना हुई और जो लोग इसका विरोध कर रहे थे, उन पर विरोध के लिए हमला किया गया. ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में 'निर्मम' हो गई हैं। जंगल राज है. स्थिति बदलनी चाहिए. पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए और आरोपी को सजा मिलनी चाहिए."
ये भी देखिए: Kolkata rape-murder: किसे बचाना चाहती है ममता सरकार? 42 डॉक्टरों का ट्रांसफर, कई कर रहे थे रेप-हत्या का विरोध