BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Udaipur: सिर्फ स्कूली रंजिश या फिर कुछ और? इंटरनेट और स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 163 लागू, नहीं थम रहा उदयपूर में बवाल

Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार की सुबह सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच विवाद के चलते शहर में तनाव फैल गया. इस घटना में एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दी, जिसका इलाज चल रहा है.

Udaipur: राजस्थान का उदयपुर हिंसा के बाद पूरी तरह से छावनी बन गया है. जहां एक सरकारी स्कूल के 10वीं के छात्र ने अपने ही क्लासमेट पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद छात्र की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि छात्र के किडनी में समस्या आ गई है. जिसका इलाज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है. दोनों ही छात्र नाबालिग़ हैं.

कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमला करने वाला छात्र किसी दूसरे समुदाय का बताया गया है. इसे लेकर लोगों को कन्हैया कुमार की याद आ गई, जिन्हें किसी दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू से हमला कर जान ले ली थी. हमले की जानकारी मिलते ही लोग अपनी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए सड़क पर आ गए और तोड़फोड़ करने लगे. लोगों ने पूरे शहर में जमकर बवाल काटा. कई गाड़ियां जला दी गई. 

सीएम भजनलाल शर्मा कर रहे हैं मॉनिटरिंग 

शहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उदयपुर कलेक्टर ने बवाल बढ़ने पर धारा 163 लागू कर दी है. वहीं इंटरनेट को 24 घंटे और स्कूल-कॉलेजों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

(बता दें कि धारा 163 को पहले धारा 144 के नाम से जाना जाता था, लेकिन बीते दिनों भारत के कानून में बदलाव होने के बाद अब इस का नाम 163 कर दिया है. हालांकि इसके सारे प्रावधान वही है.)

घटना के बाद कई संगठनों ने शहर के चेतक सर्कल, हाथी पोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया में दुकानें बंद करवा दी. गुस्साएं लोगों लगातार आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं मामले में आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ये भी देखिए: Kolkata rape-murder case: '6 घंटे के अंदर FIR', स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार का बड़ा आदेश

Tags: