BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

Kolkata Rape-Murder Case: मामले में CBI ने 5 डॉक्टरों को भेजा समन, इन 10 प्लॉइंट्स में समझे पूरी घटना की कहानी

Kolkata Rape-Murder Case: प्रदर्शनकारियों के भेष में आए अराजक तत्व देर रात अस्पताल में घुस गए. वाहनों पर हमला किया गया. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े.

Kolkata Rape-Murder Case: आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले में सीबीआई (CBI) एक्शन मोड में दिख रही है. इस दौरान सीबीआई (CBI) ने पांच डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है. इसके साथ ही पुलिस के फोरेंसिक विशेषज्ञ आज तड़के हुई तोड़फोड़ की जांच के लिए अस्पताल पहुंचे. 

अस्पताल पर किए गए हमलों को लेकर इन 10 प्लॉइंट्स में समझे पूरी घटना की कहानी

मामले को लेकर डॉक्टरों और आम लोगों में काफी आक्रोश है. हाल में ही प्रदर्शनकारियों के भेष में आए अराजक तत्व देर रात अस्पताल में घुस गए. एक घंटे तक अस्पताल में तांडव मचाया. अस्पताल के दरवाजे, खिड़कियां, बेड, मेडिकल उपकरण के साथ तोड़फोड़ किया और ड्यूटी स्टाफ से भी मारपीट की. इसे लेकर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने हमले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मेडिकल कॉलेज की नवनियुक्त प्रिंसिपल सुहृता पाल पर दबाव डाला. 

इस पर उन्होंने कहा, "अगर आप मुझ पर एक घंटे के लिए भरोसा नहीं कर सकते तो मुझे घर भी भेज दीजिए. मुझे कुछ आधिकारिक काम निपटाने के लिए एक घंटे की ज़रूरत है. आपको मुझ पर भरोसा करना होगा, मैं नहीं जाऊंगी. आपको मुझ पर भरोसा करना होगा. अगर आप मुझ पर भरोसा नहीं कर सकते तो मुझसे कुछ भी उम्मीद न करें."

अस्पताल में ये तोड़फोड़ पिछले हफ़्ते संस्थान के परिसर में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में किए गए प्रदर्शन के दौरान हुई थी. बुधवार को कोलकाता और देश के कई अन्य हिस्सों में महिलाओं ने "Reclaim the Night" नाम से एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. बुधवार रात 11 बजे शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग अस्पताल परिसर में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे. 

वाहनों पर हमला किया गया. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ-साथ आंसूगैस के गोले भी दागने पड़े. कोलकाता पुलिस ने बताया कि 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 

पुलिस ने आज सुबह अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ में शामिल कुछ लोगों की तस्वीरें जारी कीं और उनके बारे में जानकारी मांगी. तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं और संदिग्ध दंगाइयों के चेहरों पर घेरा बनाया गया. कुछ घंटों बाद गिरफ़्तारियों की घोषणा की गई. हालांकि गिरफ्तार किए गए नौ लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले डॉक्टर अनुभव मंडल ने कहा कि कोलकाता पुलिस के दिखाए गए तस्वीरों में वह भी शामिल हैं. 

अनुभव मंडल ने मीडिया को कहा, "हमारा विरोध जारी रहेगा और बड़ा होता जाएगा. जो कोई भी सोचता है कि वह हममें डर पैदा कर सकता है. वह सफल नहीं होगा. हम किसी भी कीमत पर न्याय चाहते हैं. हमारी सबसे महत्वपूर्ण मांग अदालत की निगरानी वाली प्रक्रिया के माध्यम से निष्पक्ष जांच और न्याय है."

सोशल मीडिया पर यह दावा किए जाने के बाद कि जिस सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की गई थी. वहां भी भीड़ ने तोड़फोड़ की थी और सबूत मिटाने की कोशिश की थी. इस पर कोलकाता पुलिस ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था और लोगों को अफवाहें न फैलाने की चेतावनी दी. 

बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भी गुरुवार को अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टरों तथा मेडिकल छात्रों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़े हैं. डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने उनसे कहा कि वे हत्या और हिंसा के बाद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

मंगलवार को बलात्कार और हत्या मामले की जांच का जिम्मा संभालने वाली सीबीआई टीम ने पीड़ित ट्रेनी डॉक्टर के परिवार से मुलाकात की थी. उनका शव पिछले शुक्रवार को मिला था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय सुबह 3 से 5 बजे के बीच बताया गया था. जिसमें खुलासा हुआ था कि गला दबाकर हत्या करने से पहले उस पर कई चोटें पहुंचाई गई थीं. 

पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ़्तार किया था, जो अब सीबीआई की हिरासत में है. ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने कलकत्ता हाई कोर्ट को बताया है कि उसके शरीर में 150 मिलीग्राम वीर्य पाया गया था, जो दर्शाता है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. 

ये भी देखिए: 'कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि...": डॉक्टर रेप-हत्या पर ममता बनर्जी, मामले में INDIA गठबंधन में फूट