BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

'बड़ी साजिश चल रही है जो भारत के...', स्वतंत्रता दिवस पर Baba Ramdev किस युद्ध से किया आगाह? 'इस्लाम के नाम पर करोड़ो लोगों का हुआ कत्ल'

Independence Day 2024: बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पतंजलि 'भ्रामक विज्ञापन' मामले में SC ने बाबा रामदेव के खिलाफ चल रहे मानहानि केस को बंद कर दिया है. वहीं आज स्वतंत्रता दिवस पर बाबा रामदेव ने कहा कि एलोपैथी की जहरीली दवाइयां खाकर हर वर्ष करोड़ लोगों की मौत हो रही है.

Independence Day 2024: भारत ने गुरुवार को ब्रिटिश राज से आजादी मिलने के 78 साल पूरे कर लिए. 15 अगस्त, 2024 की सुबह पूरे देश में तिरंगे फहराए गए. इस खास मौके पर स्वतंत्रता दिवस पर पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव ने तिरंगे फहराए. बाबा रामदेव देश ही नहीं पूरी दुनिया में योग के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले ने भारत के युवाओं और बच्चों को लेकर साजिश की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के लोगों को संस्कृती और योग से दूर करने की ताकत लगाई जा रही है. 

बाबा रामदेव ने कहा, "सोशल मीडिया के ज़रिए एक बहुत बड़ा वैचारिक युद्ध चल रहा है. यह भारत के बच्चों और युवाओं को बर्बाद कर रहा है. यह लोगों में वासना को भड़का रहा है. बलात्कार और सामूहिक बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. इसका एक कारण यह भी है कि हम योग से दूर होते जा रहे हैं."

तपस्वी देश में सामूहिक बलात्कार -बाबा रामदेव

उन्होंने आगे कहा, "पूरे देश में तांडव हो रहा हैं. भारत एक तपस्वी देश है और जब हम यहां सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएं देखते हैं, तो हम हिल जाते हैं. इसलिए 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंजलि ने संकल्प लिया है कि हम राजनीतिक, शैक्षिक, चिकित्सा, आर्थिक, वैचारिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता के साथ-साथ इस देश को बीमारियों, नशों और वासना से भी मुक्ति दिलाएंगे."

एलोपैथी की जहरीली दवाइयों से हो रही करोड़ो भारतीयों की मौत -बाबा रामदेव

झंडारोहण करके बाद मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने दावा किया कि एलोपैथी की जहरीली दवाइयां खाकर हर वर्ष करोड़ लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा, "चिकित्सा की स्वाधीनता का तो अभी बहुत बड़ा सपना बाकी है क्योंकि एलोपैथी की जहरीली दवाइयां खाकर करोड़ लोगों की मौत हर साल हो रही है."

इस्लाम के नाम पर करोड़ो लोगों का हुआ कत्ल -बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने आगें कहा, "हमने दुनिया का इतिहास पढ़ा है कि अंग्रेजों ने पूरी दुनिया में अपना राजनीतिक साम्राज्य कायम करने के लिए 10 करोड़ से ज्यादा लोगों का कत्ल किया. ऐसे ही इस्लाम के नाम पर करोड़ो लोगों का कत्ल हुआ है. लेकिन देश में अब भी जहरीली सिंथेटिक दवाइयां खाकर करोड़ों लोग मर रहे हैं। इसलिए चिकित्सा की स्वाधीनता के आंदोलन को अब आगे बढ़ाने की आवश्यकता है."

ये भी देखिए: Independence Day: भारत को नहीं मिली थी 15 अगस्त 1947 को पूर्ण स्वतंत्रता, अंग्रेजों का था शासन, तो जानिए फिर कब मिली आजादी?