BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Happy Independence Day 2024: 15 अगस्त स्वतंत्रता सेनानी के अंदाज में करें अपनों को विश, व्हाट्सएप स्टेटस पर ये कोट्स शुभकामनाएं करें शेयर

Happy Independence Day 2024: भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके हर कोई अपनों को विश कर रहा है, तो कोई अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शुभकामनाओं का संदेश लगा रहा है.

Happy Independence Day 2024: भारत आज यानी 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर देश का हर नागरिक देशभक्ति की भावना से लबालब है. ऐसे में निचे दिए कुछ क्योट्स के जरिए आप एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह स्वतंत्रता दिवस हम सभी को अपने राष्ट्र, इसकी विरासत और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष का सम्मान करने की याद दिलाता है. 

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. 

'सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं' आइए हम सब मिलकर आज अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लें.' 

'हम अपने देश की स्वतंत्रता और कड़ी मेहनत से अर्जित स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं जिसका हम सम्मान करते हैं और उसे संजोते हैं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.' 

'मेरे देश के लिए मेरा प्यार असीम है. मेरे लोगों के लिए मेरा प्यार अंतहीन है. मैं अपने देश के लिए सिर्फ़ खुशियां चाहता हूं.' 

'हमें अपनी आज़ादी बहुत से बलिदानों के बाद मिली है. हमें इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.' 

'स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हम अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनके सपनों को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं. जय हिंद!' 

'सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद !' 

'15 अगस्त के अवसर पर मैं सशस्त्र बलों में सेवारत सभी सैनिकों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. उन्हीं की वजह से भारत सुरक्षित है. भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.' 

'हमारा राष्ट्र हमारा गौरव है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!' 

स्वतंत्र सेनानी और स्वतंत्र भारत के नेताओं ने भारत की स्वतंत्रता और भारत को लेकर कही ये बात- 

बी.आर. अंबेडकर

'मैं चाहता हूं कि सभी लोग पहले भारतीय हों, अंत में भारतीय हों और भारतीय के अलावा कुछ भी न हो.' 

जवाहरलाल नेहरू

'यह मत पूछो कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है. यह पूछो कि तुम अपने देश के लिए क्या कर सकते हो.' 

इंदिरा गांधी

'हमने विश्वास किया है, और अब भी करते हैं कि स्वतंत्रता अविभाज्य है, शांति अविभाज्य है, आर्थिक समृद्धि अविभाज्य है.' 

स्वामी विवेकानंद

'नया भारत किसानों की झोपड़ियों से, हल पकड़ते हुए, झोपड़ियों से, मोची और सफाई कर्मचारियों से उभरेगा.' 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस

'यह मत भूलो कि सबसे बड़ा अपराध अन्याय और गलत के साथ समझौता करना है. शाश्वत नियम याद रखो: यदि तुम पाना चाहते हो तो तुम्हें देना ही होगा.' 

रामप्रसाद बिस्मिल

'सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है.' 

बी.आर. अम्बेडकर

'मुझे अपने देश भारत पर गर्व है, क्योंकि इसका संविधान लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों को प्रतिबिम्बित करता है.'

सुभाष चंद्र बोस

'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.'

जवाहरलाल नेहरू

'आधी रात को, जब दुनिया सो रही होगी, भारत जीवन और स्वतंत्रता के साथ जाग उठेगा.'

भगत सिंह

'व्यक्तियों को मारना आसान है, लेकिन आप विचारों को नहीं मार सकते. महान साम्राज्य ढह गए, जबकि विचार बच गए.'

चंद्रशेखर आज़ाद

'अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं उबल रहा है, तो यह तुम्हारी रगों में बहता पानी है, क्योंकि जवानी का जोश किस काम का, अगर वह मातृभूमि के काम न आए.'

बी.आर. अम्बेडकर

'मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है.'

ये भी देखिए: Independence Day movie releases: 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है ये तीन बड़ी फिल्में, लंबी छुट्टी पर कर लें प्लानिंग