BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

अब पशुओं के लिए भी लाखों का आवास, सरकार की इस योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई

MGNREGA Pashu Shed Yojana: मनरेगा पशु शेड योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत केंद्र सरकार चला रही है. इसके जरिए सरकार पशुपालन को बढ़ावा देना चाहती है. यह योजना पशुओं की सुरक्षा और आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है. इसके तहत किसानों को सहायता राशि दी जाती है.

MGNREGA Pashu Shed Yojana: मनरेगा के तहत भारत सरकार ने अब पशुओं के लिए भी आवास की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए मनरेगा पशु शेड योजना सरकार चला रही है. इसके तहत सरकार पशुपालन को बढ़ावा देना चाहती है. पशुओं के लिए शेड देकर सरकार अत्यधिक ठंड, गर्मी, बारिश से उनकी रक्षा करना चाहती है. इससे बरसात के मौसम में भी कीचड़ और गंदगी से होने वाली बीमारियों से दूर रहेंगे. 

मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का भारतीय होना आवश्यक है और आवेदक के पास मनरेगा कार्ड भी होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. इसके अंर्तगत 5 पशु पर 75 हज़ार, 6 से 15 पशु पर 1.50 लाख जबकि इससे ज्यादा होने पर 2.50 लाख तक की सहायता मिल पायेगी. इस योजना का लाभ वह किसान उठा सकते हैं  जिनके पास चार या चार से अधिक पशु हैं. शेड बनवाने के लिए किसानों के पास खुद की जमीन का होना भी जरूरी है.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक किसान भाई के पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, मनरेगा कार्ड, बैंक खाता, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है. योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए बिहार में ग्राम प्रधान यानी कि मुखिया को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. 

किसान भाई ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदक सबसे पहले इसके आफिशियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
  • डाउनलोड किए गए आवेदन फार्म को आप A4 साइज पेपर में प्रिंट कर लेंगे.
  • आवेदन फार्म में सभी आवश्यक जानकारी भर लें.
  • आवेदन फार्म और आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर जमा कर दें.
  • योजना से संबंधित कार्यालय आवेदन फार्म को प्राप्त करने के बाद इसका सत्यवान करेगा.
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके खाते में शेड के लिए पैसे भेजे जायेंगे.
  • राशि आने के बाद आपके पशु सेड निर्माण जांच पंचायत के ग्राम प्रधान या मनरेगा अधिकारी करेंगे

ये भी देखिए: Bihar: सीएम नीतीश कुमार के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, इस बड़े आतंकी संगठन की ओर से आया ईमेल