Delhi Metro की टिकट सर्विस में बड़ा बदलाव, DMRC ने IRCTC से मिलाया हाथ, जानिए क्या है 'वन इंडिया, वन टिकट'
Delhi Metro: DMRC ने IRCTC ने दिल्ली में मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाया है. इसके तहत मेट्रो टिकट को IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर बुक कर सकते हैं. इससे यात्रियों को लंबी से छुटकारा मिलेगा.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की सफर को आसान बनाने के लिए DMRC ने टिकट सर्विस के लिए IRCTC से हाथ मिलाया है. तो अब आपको यात्रा करने के लिए टिकट की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. अब आपके पास अगर मेट्रो कार्ड नहीं है तो भी आप घर बैठे ही टिकट ले सकते हैं. इसमें खास बात ये है कि इसके तहत अब रेलवे रिजर्वेशन की तरह इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप पर भी मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC, DMRC और CRIS ने मिलकर 'एक भारत - एक टिकट' पहल को बढ़ावा दिया है. मेट्रो टिकट 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते हैं, जो भारतीय रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के साथ सिंक्रोनाइज़ किए गए हैं. ये टिकट 4 दिनों के लिए वैध हैं, जबकि मेट्रो स्टेशन की विंडो या टिकट वेंडिंग मशीन से मिला टिकट महज एक दिन के लिए वैध होता है.
IRCTC की ऑनलाइन टिकट का प्रिंटआउट निकालकर या फोन में इमेज सेव करके उसके क्यूआर कोड को स्कैन कर मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने इसे लेकर बताया कि, इस पहल से मेट्रो स्टेशन पर टिकट की लंबी लाइन में लगने से होने वाली परेशानी दूर होगी, जिससे आम जनता को सफर आसानी होगी.
दिल्ली मेट्रो रेल क्यूआर कोड-आधारित टिकट का 'बीटा संस्करण' आज लॉन्च किया गया, जिससे मुख्य लाइन रेलवे यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के एंड्रॉइड संस्करण पर डीएमआरसी क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकेंगे. बीटा संस्करण की सफलता के बाद, IRCTC-DMRC क्यूआर कोड टिकट का नियमित संस्करण जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, जल्द ही iphone और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम वाला वर्जन भी लॉन्च हो जाएगा. इसके लिए पहले 4 महीने का ट्रायल किया जाएगा. फिलहाल यह बीटा वर्जन केवल एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन्स के लिए है.
ये भी देखिए: