BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

Hathras Stampede: घटना को लेकर एक्शन में सीएम योगी, जानिए आयोजनों के लिए लाई जाने वाली क्या है SOP?

Hathras Stampede: हाथरस में हुई अनहोनी को लेकर हर कोई परेशान है. घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी भी अपने फुल एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं. ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कड़े गाइडलाइन बनाने का आदेश जारी किया है.

Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ ने 121 लोगों की जान ले ली. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में नजर आ रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ऐसे आयोजनों के परमिशन के लिए सख्त नियम बनाने जा रही है. वहीं सीएम योगी ने घटना को लेकर साजिश की बात भी कही है. 

गाइडलाइंस तैयार करने का आदेश

योगी ने सख्त लहजे में कहा है कि ऐसे हादसे फिर कभी ना हों, इसके लिए गाइडलाइंस तैयार किए जाएंगे, जिसके लिए अधिकारियों को आदेश जारी कर दी गई है. इस पर हो रही सख्त करवाई को लेकर राज्य के सामाजिक कल्याण राज्य मंत्री व पूर्व IPS अफसर असीम अरुण ने अपना बयान जारी किया है.

स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) की हो रही है तैयारी 

अरुण ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ऐसे बड़े आयोजनों की इजाजत देने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) तैयार करने का आदेश दिया है, जिसमें यह शामिल किया जाएगा कि ऐसे आयोजनों की इजाजत देने के लिए सुविधाओं की बेसिक व न्यूनतम जरूरत क्या होनी चाहिए. जल्द ही ये SOP राज्य में लागू हो जाएगी.'

3 मंत्रियों की बनी कमेटी

बता दें कि अरुण उन 3 मंत्रियों की कमेटी के एक मेंबर हैं, जिन्हें योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद राहत अभियान की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी है. उनके ऊपर हादसे को लेकर राहत से लेकर इलाज तक का भर दिया गया है. सीएम योगी ने खुद इस घटना पर नजर बनाए रखा है. वो इसकी कड़ी जांच करा रहे हैं, ताकि घटना के तह तक जाया जा सके और जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. 

ये भी देखिए: US presidential elections: क्या जो बाइडन नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव? अटकलों के बीच बाइडन ने कर दिया ये एलान