BREAKING:
सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुई हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान       निकिता कैसाप कौन है, जिसने ट्रम्प की हत्या की रची साजिश? माता-पिता के मर्डर का है आरोप       नाटक कर रही हैं CM ममता बनर्जी...मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच कांग्रेस का बड़ा हमला- दंगे वहीं होते जहां सरकार चाहती       पलक झपकते सबकुछ खाक, भारत के लेजर हथियार से उड़ी पाकिस्तान की नींद, जानिए क्या है इसमें खास? | देखिए VIDEO       बिहार में फील्ड असिस्टेंट के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानिए सैलरी से लेकर कैसे करें अप्लाई       झगड़े के दौरान पत्नी ने पति को छत से दे दिया धक्का, फिर जो हुआ जानकर चकरा जाएगा दिमाग       अमेरिकी अप्रवासियों को ट्रम्प सरकार का नया फरमान! अब 24 घंटे करने पड़ेंगे ये काम       जापानी वॉटर थेरेपी क्या है, जो आपके पेट के चर्बी को कर सकता है 'छूमंतर'?       Google का बड़ा Lay Off! Android और Pixel ग्रुप से सैंकड़ों कर्मचारियों को किया बाहर      
April 14, 2025

Petrol-Diesel Price: बिहार-यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उफान, महानगरों समेत जानिए अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price: देश के कई राज्यों में जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है तो कई राज्यों में जनता को राहत की सांस भी मिली है. आईए जानते हैं कहां क्या भाव मिल रहा है पेट्रोल-डीजल.

Petrol-Diesel Price Today: जनता पर एक और महंगाई का बोझ डलने जा रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 3 जुलाई के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों में इजाफा कर दिया है. बता दें कि देश भर में पेट्रोल-डीजल का रेट हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं. नए रेट के मुताबिक, कई राज्य जैसे यूपी से बिहार तक में पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई गई है तो कई अन्य राज्यों में इसकी कीमतों में कमी भी की गई है. वहीं कई ऐसे भी राज्य है, जहां इनकी कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है. 

बिहार-यूपी में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

राज्य स्तर पर बात करें तो आज बिहार और यूपी सहित कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 50 पैसे बढ़कर 107.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 47 पैसे बढ़कर 94.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यूपी में पेट्रोल 5 पैसे बढ़कर 94.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे बढ़कर 87.64 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इस तरह जनता को आज से बढ़े हुए कीमत पर ये तेल मिलने वाली है. और उनकी जेब पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

महाराष्ट्र में पेट्रोल -डीजल के दाम 

बात महाराष्ट्र की करें तो राज्य में पेट्रोल के दाम (Petrol Price In Maharashtra Today) 19 पैसे घटकर 104.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Maharashtra Today) 18 पैसे घटकर 91.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. माहाराष्ट्र की जनता इस थोड़े से बदलाव से राहत की सांस ले पाएगी.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

महानगर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 रुपये/लीटर 87.62 रुपये/लीटर
मुंबई 104.21 रुपये/लीटर 92.15 रुपये/लीटर
कोलकाता 103.94 रुपये/लीटर 90.76 रुपये/लीटर
चेन्नई 100.98 रुपये/लीटर 92.56 रुपये/लीटर

ये भी देखिए: Hathras Stampede: हादसे के बाद Mainpuri आश्रम से भी फरार हुआ बाबा, पुलिस की तलाश जारी, संयोग या साजिश?