Delhi: राजधानी में भीषण गर्मी ने बिजली खपत के तोड़े रिकॉर्ड, अब तक की सबसे अधिकतम मांग 8,656 मेगावाट
राजधानी दिल्ली की हालत किसी उबले हुए अंडे से कम नहीं है. हालात ये हैं कि दिल्ली में बिजली की खपत में काफ़ी वृद्धि देखी जा रही है, जो रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.

Delhi: भीषण गर्मी और झुलसाती हवाओं से मुहाल राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग बुधवार को 8,656 मेगावाट के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह दिल्ली में बिजली की अबतक की सर्वाधिक मांग है. यह जानकारी बिजली वितरण कंपनियों ने दी है.
एक दिन पहले ही मंगलवार यानी 18 जून 2024 को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8,747 मेगावाट रही थी जो इसका पिछला उच्चतम स्तर है.
बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के अधिकारियों ने बताया कि इस साल 22 मई से अबतक दिल्ली में अधिकतम बिजली मांग नौ बार 8,000 मेगावाट से अधिक रही है. शहर में बिजली की अधिकतम मांग 22 मई, 2024 को पहली बार 8,000 मेगावाट के पार पहुंची थी.
दिल्ली में बिजली की मांग का आंकड़ा दर्ज करने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के मुताबिक बिजली मांग बुधवार दोपहर तीन बजकर छह मिनट पर 8,656 मेगावाट तक पहुंच गई
बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस के एक अधिकारी ने कहा, 'भीषण गर्मी में लोग एयर कंडीशनर और ठंडक देने वाले अन्य उपकरणों का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे बिजली की मांग बढ़ गई. अनुमान है कि घरेलू और वाणिज्यिक बिजली खपत में एयर कंडीशनर का हिस्सा 30-50 प्रतिशत तक हो सकता है.'
दिल्ली के उत्तरी भाग में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अबतक की अधिकतम बिजली मांग 2,460 मेगावाट को सफलतापूर्वक पूरा किया है.
प्रवक्ता ने कहा, 'मांग पूरा करने के लिए दीर्घकालीन बिजली खरीद समझौता समेत अन्य उपाए किए गए हैं.'
बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में लगभग 2,100 मेगावाट हरित बिजली महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.'
बिजली वितरण कंपनियों ने इस साल की गर्मियों में बिजली की अधिकतम मांग 8,200 मेगावाट तक पहुंचने का शुरुआती अनुमान जताया था.
दिल्ली में आमतौर पर अधिकतम बिजली मांग जून के अंत और जुलाई की शुरुआत में सामने आती रही है लेकिन अब यह जून के मध्य में ही देखने को मिल रही है.
ये भी देखिए: Delhi water crisis: जल संकट पर सियासत तेज! आतिशी ने PM Modi को लिखा पत्र, बोली- 21 जून से करेंगी...