BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

Bihar: छपरा वकील हत्याकांड पर कटिहार में आक्रोश, साथी वकीलों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

छपरा में दो वकीलों के निर्मम हत्या के विरोध में आज बिहार के सभी वकील काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य कर रहे है. इस वो इस अपराध के विरोध जताते हुए अपने साथी की न्याय की मांग कर रहे हैं.

Bihar: जब न्याय दिलाने वाला ही अन्याय का शिकार हो जाए, तो सवाल शासन और प्रशासन पर उठना लाजमी है. आए दिन बिहार में निर्ममता के साथ वकीलों की हत्या कर दी जाती है, बावजूद इसके वकीलों के सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता है. 

मामले में ताजा खबर बिहार के छपरा जिले से आ रही है, जहां छपरा के दो वकीलों राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके ही पुत्र और वकील सुनील यादव को हत्या कर दी जाती है. 

ये पुलिस प्रशासन की नाकामी का ही नतीजा है कि अपराधी बेखौफ आज भी बिहार में ऐसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल, छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधहिया पोखरा के समीप बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट जा रहे पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. 

कटिहार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उठे सुरक्षा पर सवाल

इसी कड़ी में कटिहार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथी वकीलों ने अपने दो कर्मठ वकीलों की हत्या का खूब विरोध किया है. उन्होंने आज के दिन भी काम तो किया ही, साथ ही पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर अपने साथी की हत्या का विरोध भी जताया है. उन्होंने इस निर्मम हत्या के पीछे के हाथ को साफ करने की प्रशासन से मांग भी की है. 

इस दौरान वरिष्ठ वकील अशोक कुमार सिंह ने वकीलों की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कही है. इनके अलावा विरोध प्रदर्शन में कटिहार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश जयसवाल, अरविंद कुमार सिंह, राजेंद्र कर्ण, जगदीश साह, अवधेश कुमार, अनन्त कुमार सिन्हा, मो. हसन, पवन दूबे, रुपेश कुमार और अन्य वकील शामिल रहे.  

पूरे बिहार के वकीलों ने जताया विरोध 

वकीलों की हुई इस निर्मम हत्या के विरोध में आज पूरे बिहार में साथी वकीलों ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य किया और प्रशासन की कुव्यवस्था का विरोध जताया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार और बार काउंसिल से वकीलों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग भी की है.

इससे पहले भी साल 2017 के 14 जुलाई को विधिमंडल के वरीय अधिवक्ता व थल सेना से अवकाश प्राप्त रमेन्द्र कुमार शर्मा की भी हत्या हो चुकी है. 

ये भी देखिए: Delhi water crisis: जल संकट पर सियासत तेज! आतिशी ने PM Modi को लिखा पत्र, बोली- 21 जून से करेंगी...