BREAKING:
दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान       निकिता कैसाप कौन है, जिसने ट्रम्प की हत्या की रची साजिश? माता-पिता के मर्डर का है आरोप       नाटक कर रही हैं CM ममता बनर्जी...मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच कांग्रेस का बड़ा हमला- दंगे वहीं होते जहां सरकार चाहती       पलक झपकते सबकुछ खाक, भारत के लेजर हथियार से उड़ी पाकिस्तान की नींद, जानिए क्या है इसमें खास? | देखिए VIDEO       बिहार में फील्ड असिस्टेंट के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानिए सैलरी से लेकर कैसे करें अप्लाई       झगड़े के दौरान पत्नी ने पति को छत से दे दिया धक्का, फिर जो हुआ जानकर चकरा जाएगा दिमाग       अमेरिकी अप्रवासियों को ट्रम्प सरकार का नया फरमान! अब 24 घंटे करने पड़ेंगे ये काम       जापानी वॉटर थेरेपी क्या है, जो आपके पेट के चर्बी को कर सकता है 'छूमंतर'?      
April 15, 2025

Bihar: छपरा वकील हत्याकांड पर कटिहार में आक्रोश, साथी वकीलों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

छपरा में दो वकीलों के निर्मम हत्या के विरोध में आज बिहार के सभी वकील काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य कर रहे है. इस वो इस अपराध के विरोध जताते हुए अपने साथी की न्याय की मांग कर रहे हैं.

Bihar: जब न्याय दिलाने वाला ही अन्याय का शिकार हो जाए, तो सवाल शासन और प्रशासन पर उठना लाजमी है. आए दिन बिहार में निर्ममता के साथ वकीलों की हत्या कर दी जाती है, बावजूद इसके वकीलों के सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता है. 

मामले में ताजा खबर बिहार के छपरा जिले से आ रही है, जहां छपरा के दो वकीलों राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके ही पुत्र और वकील सुनील यादव को हत्या कर दी जाती है. 

ये पुलिस प्रशासन की नाकामी का ही नतीजा है कि अपराधी बेखौफ आज भी बिहार में ऐसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल, छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधहिया पोखरा के समीप बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट जा रहे पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. 

कटिहार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उठे सुरक्षा पर सवाल

इसी कड़ी में कटिहार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथी वकीलों ने अपने दो कर्मठ वकीलों की हत्या का खूब विरोध किया है. उन्होंने आज के दिन भी काम तो किया ही, साथ ही पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर अपने साथी की हत्या का विरोध भी जताया है. उन्होंने इस निर्मम हत्या के पीछे के हाथ को साफ करने की प्रशासन से मांग भी की है. 

इस दौरान वरिष्ठ वकील अशोक कुमार सिंह ने वकीलों की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कही है. इनके अलावा विरोध प्रदर्शन में कटिहार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश जयसवाल, अरविंद कुमार सिंह, राजेंद्र कर्ण, जगदीश साह, अवधेश कुमार, अनन्त कुमार सिन्हा, मो. हसन, पवन दूबे, रुपेश कुमार और अन्य वकील शामिल रहे.  

पूरे बिहार के वकीलों ने जताया विरोध 

वकीलों की हुई इस निर्मम हत्या के विरोध में आज पूरे बिहार में साथी वकीलों ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य किया और प्रशासन की कुव्यवस्था का विरोध जताया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार और बार काउंसिल से वकीलों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग भी की है.

इससे पहले भी साल 2017 के 14 जुलाई को विधिमंडल के वरीय अधिवक्ता व थल सेना से अवकाश प्राप्त रमेन्द्र कुमार शर्मा की भी हत्या हो चुकी है. 

ये भी देखिए: Delhi water crisis: जल संकट पर सियासत तेज! आतिशी ने PM Modi को लिखा पत्र, बोली- 21 जून से करेंगी...