World Blood Donor Day: इस तारीख को मुफ्त में करा सकते हैं ब्लड टेस्ट, अस्पतालों के सरकार ने जारी किए निर्देश
World Blood Donor Day: इस खास दिन पर सरकार ने एक खास पहल की शुरूआत की है. इसके तहत इस दिन अस्पतालों में फ्री ब्लड टेस्ट करने की सुविधा जारी की गई है, ताकि ब्लड डोनर का ब्लड ग्रुप जाना जा सके.

World Blood Donor Day: हर साल लाखों लोगों को किसी न किसी वजह से ब्लड की जरूरत होती है, जिससे किसी मरीज की जान बच जाती है. वर्ल्ड ब्लड डोनर डे भी इसी के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. ये हर साल 14 जून पूरी दुनिया में मनाया जाता है. डॉक्टर का मानना है कि हर इंसान को 2 महीने में एक बार ब्लड डोनेट कर सकता है.
केंद्र सरकार ने हाल में ही एक नई पहल शुरू कर की है, जिससे इमरजैंसी सिचुएशन में ब्लड डोनरों से संपर्क किया जा सकें. इसके तहत वर्ल्ड ब्लड डोनर डे यानी 14 जून को देश के सभी अस्पतालों में फ्री ब्लड टेस्ट करने की सुविधा जारी की गई है. इसके तहत देश के सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनर रजिस्ट्री की जाएगी.
ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि, आपातकालीन स्थिति में अक्सर मरीज के लिए ब्लड डोनर ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है. इस योजना के तहत सभी लोगों को अपने ब्लड ग्रुप के बारे में पता चल जाएगा और मुश्किल समय में लोग एक-दूसरे की मदद कर सकेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र और सभी राज्यों के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल भी इस योजना से जुड़ेंगे. स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपने ब्लड ग्रुप के बारे में नहीं जानते हैं. इससे सही समय पर मरीज को ब्लड दिया जा सकता है. उसकी जान बचाई जा सकती है. इस दिन ब्लड टेस्ट करने वाले 2 लाख से ज्यादा हॉस्पिटल शामिल होंगे. ये अभियान गांव से लेकर शहरों तक यह अभियान चलाया जाएगा.
ये भी देखिए: Bird Flu: हो जाइए सावधान! पश्चिम बंगाल में मिला भारत का दूसरा बर्ड फ्लू केस, ऐसे करें अपना बचाव