दिल्ली में कैंसर समेत इन नकली दवाइयों के रैकेट का भंडाफोड़, सीरियाई नागरिक समेत चार गिरफ्तार
दिल्ली में नकली और प्रतिबंधित जीवन रक्षक कैंसर दवाओं के अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में प्रतिबंधित 'जीवन रक्षक' कैंसर दवाओं के इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच ने एक सीरियाई नागरिक और अन्य तीन आरोपियों को मामले में अरेस्ट किया है.
आरोपियों में मुनीर अहमद नाम का शख्स सीरिया का निवासी है जो तुर्की, मिस्र और भारत में दवाइयों की आपूर्ति करता था.
पुलिस ने पीटीआई के हवाले से बताया, सीअन्य आरोपियों की पहचान नवीन आर्य (40), सौरभ गर्ग (34) और करण खानेजा (27) के रूप में हुई है.'
पुलिस ने इनके पास से करोड़ों रुपए मूल्य की कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड लाइफ सेविंग्स, कैंसर/मधुमेह की दवाएं जब्त की हैं. पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई दवाइयां भारत में प्रतिबंधित हैं.
पुलिस के मुताबिक, मुनीर मिस्र से जिन दवाइयों को भारत लता था, उसमें- ZELBORAF 240 MG TABLET, OPDIVO, LENVIMA, ERBITUX, OZEMPIC 0.25 MG INJECTION, REVOLADE, OPDYTA, PEMBROLIZUMAB INJECTION, VENCLYXTO 100 MG TABLET जैसी दवाएं थीं. ये सारी दवाएं दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रही थी.
ये भी देखिए: Rahul Gandhi ने क्यों की PM मोदी और अमित शाह पर जांच की मांग, स्टॉक मार्केट को लेकर बवाल