Puri Blast: ओडिशा के जगन्नाथ पूरी में चंदन यात्रा के दौरान कैसे हुआ बड़ा धमाका? 1 की मौत, 35 लोग घायल
ओडिशा में चंदन यात्रा के दौरान हुए धमाके में घायल लोगों का इलाज चल रहा हैं, जहां 4 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

ओडिशा (Odisha) के जगन्नाथ पुरी (Jagannath Puri) में चंदन यात्रा के दौरान बड़ा धमाका हो गया है. इस दौरान 1 की मौत वहीं 35 घायल बताए जा रहे हैं. घटना बुधवार की रात को हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुरी पुलिस की एक टीम पहुंची और मामले की जांच में लग गई है.
घायलों का चल रहा है इलाज
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी में चंदन यात्रा निकाली जा रही थी, इसी बीच आतिशबाजी के दौरान पटाखों के ढेर में एक बड़ा धमाका हो गया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कैसे हुआ इतना बड़ा धमाका?
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय सौ से भी ज्यादा लोग चंदन यात्रा में शामिल थे. सभी लोग नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के घाट जमा हुए थे. वहां मौजूद श्रद्धालुओं आतिशबाजी भी कर रहे थे, इसी दौरान आग की एक चिंगारी पटाखों के स्टॉक के ऊपर जा गिरी. उसके बाद वहां तेज धमाके होने लगे. कुछ लोग तो सरोवर में कूद गए लेकिन कुछ इस धमाके की लपट में आ गए.
सीएम नवीन पटनायक ने जताई चिंता
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'पुरी के इस हादसे को लेकर मन व्यथित है. मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का उचित उपचार हेतु निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. घायलों के उपचार के लिए सीएम राहत कोष से पैसे खर्च किए जाएंगे.'
ये भी देखिए: IMD Update today: हीटवेव को लेकर राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी