Air India Express: कोच्चि जा रही फ्लाइट के इंजन में लगी आग, बंगलूरू में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक फ्लाइट बंगलूरू से कोच्चि जा रही थी. टेक ऑफ करते ही फ्लाइट के इंजन में आग लग गई, जिसके बाद आनन-फानन में बंगलूरू ही इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Air India Express: बीते कुछ दिनों से एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी खराब सर्विस को लेकर सुर्खियों में है. हाल में ही कपंनी ने अपनी सारी बड़ी उड़ाने रद्द कर दी थी. अब हाल में फ्लाइट के इंजन में आग लग गई, जिसने लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
दरअसल, शनिवार देर रात एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक फ्लाइट बंगलूरू से कोच्चि जा रही थी. टेक ऑफ करते ही फ्लाइट के इंजन में आग लग गई, जिसके बाद आनन-फानन में बंगलूरू ही इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट स्टाफ हरकत में आ गए. केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (केआईए) पर इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझाई गई. सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. सभी दहशत में थे. वो इस फ्लाइट से दोबारा ना जाने की बात भी कर रहे थे.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपना बयान जारी कर बताया कि सभी 179 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है. कोई घायल नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार, आग लगने के कुछ मिनट बाद घटना का पता चला था.
ये भी देखिए: आगरा के जूता कारोबारियों के यहां Income Tax की रेड, 40 करोड़ कैश के बाद भी है गिनती जारी, देखिए रिपोर्ट