नेक कार्यों का मिसाल बन रहा है 'जनता की थाली' सेवा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हर रविवार 5 रुपये की थाली
'जनता की थाली' ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चल रहे सबसे बड़े नेक कार्यों में से एक हैं. इसमें महज 5 रुपये में भरपेट भोजन कराया जाता है.
कहते हैं नेक कार्य आज के जरुरतमंद लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण है. ऐसे में किसी को भरपेट भोजन कराना सबसे उत्तम कामों में से एक माना जाता है. कुछ ऐसे ही नेक कार्यों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में फ्लैट बायर्स के लिए लड़ाई करने वाला संगठन नेफोवा कर रहा है. वो महज 5 रुपये में हर रविवार को पिछले क़रीब 6 साल से भरपेट भोजन करा रहा है औऱ इसमें सहयोगी होते हैं संगठन के लोग.
)/Uploads/20240429/GMRofVGXgAAlNW3.jpeg)
इसके साथ ही रविवार को जनता की थाली में बड़ी संख्या में स्थानिय लोग भी आकर टीम की हौसला अफ़ज़ाई करते है. नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के संचालन में चल रहा ये अभियान जाने कितने लोगों की मदद तो कर ही रहा है और लोगों के लिए प्रेरणा भई बन रहा है.
)/Uploads/20240429/GMRofX-WwAI8FEi.jpeg)









