BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

ऑटो ड्राइवर कमा रहा था महीने का 5-8 लाख रुपये! लेकिन कैसे? जब पुलिस को लगा पता फिर...

Mumbai Auto Driver Locker Service: मुंबई के BKC स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर एक ऑटो ड्राइवर ने अनोखा धंधा शुरू कर दिया था. वीज़ा अपॉइंटमेंट के लिए आए लोगों के बैग ₹1000 प्रति बैग के हिसाब से रखने की सर्विस देकर वह हर महीने ₹5 से ₹8 लाख कमा रहा था. अब पुलिस के निर्देश के बाद ड्राइवर ने यह सर्विस बंद कर दी है.

Mumbai Auto Driver Locker Service: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अमेरिकी वीज़ा के लिए लाइन लगाने वालों की भीड़ में एक 'बड़ा खेल' पकड़ा गया है. यहां एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने कमाई का ऐसा जुगाड़ सेट किया कि हर कोई हैरान रह गया — लेकिन अब पुलिस ने उसकी दुकानदारी पर ताला लगा दिया है.

ये ऑटो ड्राइवर लोगों को उनके मंज़िल तक छोड़ने के बजाय उनका बैग सुरक्षित रखने की सर्विस देने लगा था. वो भी मामूली दाम पर नहीं — सीधे ₹1,000 प्रति बैग! उसने दावा किया था कि इस 'साइड बिज़नेस' से हर महीने ₹5 से ₹8 लाख तक कमा लेता है. उसका ये कमाल VenueMonk के को-फाउंडर राहुल रुपानी की एक LinkedIn पोस्ट के बाद वायरल हो गया था.

ऑटो ड्राइवर ने प्रॉब्लम सॉल्व कर ढूंढा था कमाई का जरिया

जहां US Consulate के बाहर मोबाइल, बैग या किसी भी पर्सनल सामान को अंदर ले जाना मना है, वहीं ये ऑटो वाला मौके की नब्ज़ पहचान गया. उसने वीज़ा के लिए आए लोगों को ऑफर दिया — 'आप निश्चिंत हो जाइए, आपका सामान मेरे पास सेफ रहेगा, बस ₹1,000 दीजिए!'

पर इस 'स्मार्ट धंधे' की भनक BKC पुलिस को लग गई. पुलिस ने उसे और 12 और ऐसे लोगों को बुलाया जो बिना परमिशन के बैग रखने की यह 'सिक्रेट सर्विस' चला रहे थे. पुलिस का कहना है कि ऐसे बगैर इजाज़त के लॉकर सर्विस चलाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि इससे सिक्योरिटी को भी बड़ा खतरा हो सकता है.

पुलिस की दलील

BKC पुलिस स्टेशन के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया — 'यह इलाका हाई-सिक्योरिटी जोन है, यहां सिर्फ पैसेंजर छोड़ने की इजाज़त है, सामान रखने या लॉकर सर्विस की नहीं... ऐसे में अगर कोई संदिग्ध बैग रखा जाता है तो बड़ी घटना हो सकती है.'

पुलिस के सख्त एक्शन के बाद इस 'ऑटो लॉकर किंग' की धंधेबाज़ी बंद कर दी गई है. अब ये ड्राइवर सिर्फ वही करेगा जिसके लिए उसका लाइसेंस है — यानी पैसेंजर छोड़ना, न कि उनका सामान संभालना. अब क्या कहें — मुंबई में जुगाड़ की कोई सीमा नहीं, पर कानून के आगे सबको झुकना ही पड़ता है!

ये भी देखिए: परमाणु जंग की दहलीज पर दुनिया! देखिए कैसे इजराइल ने तबाह किए ईरान के न्यूक्लियर प्लांट | VIDEO