BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

हनीमून पर कत्ल, ब्लू ड्रम में लाश, ज़हर वाला खाना... यहां पढ़ें 6 हैरान कर देने वाली लव मर्डर स्टोरी

Husband Wife Murder Cases: देशभर में मोहब्बत के नाम पर खून-खराबा बढ़ता जा रहा है. हालिया मामलों में पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या प्रेम संबंधों के चलते करवाई. मेघालय हनीमून मर्डर में सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा संग मिलकर पति राजा रघुवंशी का कत्ल करवाया. हर केस में एक बात कॉमन है— 'इश्क के नाम पर कत्ल.'

Husband Wife Murder Cases: ये इश्क़ है... या क़त्ल की खामोश साज़िश? प्यार अब कहानियों में वो मासूम सा नहीं रहा जो दीवार फांद कर मिलने आता था. अब इश्क़ की परछाइयों में ज़हर घुल चुका है... कुल्हाड़ी की धार है... और कनपटी पर तनी रिवॉल्वर है. एक के बाद एक ऐसी प्रेम कहानियां सामने आ रही हैं जो मोहब्बत से नहीं, बल्कि धोखे, साज़िश और खून से लिखी जा रही हैं और चौंकाने वाली बात तो ये है कि इसमें शिकार हर बार लड़ने बन रहे हैं. 

ये क्राइम मेघालय, मेरठ और बेंगलुरु जैसे अलग-अलग जगहों पर हुईं हैं. यहां इन पर डालते हैं एक नजर...

1. मेघालय हनीमून मर्डर: मौत का ट्रैकिंग प्लान

इंदौर का राजा रघुवंशी अपनी नई दुल्हन सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर मेघालय गया था. 11 मई को शादी, 20 मई को गुवाहाटी पहुंचे और फिर मेघालय की वादियों में. लेकिन इस रोमांस ट्रिप का अंजाम किसी हॉरर थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था.

23 मई को दोनों आखिरी बार होमस्टे छोड़ते देखे गए. 2 जून को राजा की लाश 200 फीट गहरी खाई में मिली—सिर और शरीर पर धारदार हथियार के गहरे ज़ख्म. पुलिस ने शक के दायरे में पत्नी सोनम को लिया... और वो शक सही निकला.

सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा संग मिलकर अपने पति का क़त्ल करवाया था. प्रेमी ने 3 हिटमैन भेजे जो इंदौर से आए थे. जंगल में ट्रैकिंग के बहाने राजा को मार गिराया गया. सोनम ने पुलिस के सामने कबूल किया.

2. मेरठ 'ब्लू ड्रम' मर्डर

मेरठ की मुस्कान रस्तोगी की कहानी रूह कंपा देने वाली है. उसका पति सौरभ राजपूत लंदन से लौटकर उसे सरप्राइज देने आया था. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने पहले सौरभ को ज़हर दिया, फिर उसके शरीर के टुकड़े किए और नीले ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया. पुलिस ने जब ड्रम खोला तो सन्न रह गई.

3. बेंगलुरु टेक्नोलॉजी कातिल

यहां की कहानी भी रिश्तों को खून में रंगने वाली थी. 33 साल की हरीनी ने अपने प्रेमी यशस से रिश्ता तोड़ने की बात की... यशस बौखला गया. होटल में बुलाकर उसने हरीनी पर 13 बार चाकू से हमला किया. हरीनी की मौत हो गई. हरीनी शादीशुदा थी... इस अफेयर ने उसे कब्र तक पहुंचा दिया.

4. हरियाणा यूट्यूबर कातिल

यूट्यूबर रवीना राव ने अपने पति प्रवीण की गला घोंट कर हत्या कर दी. ऐसा उसने सिर्फ इसलिए किया क्योंकि प्रवीण को उसके अफेयर का पता चल गया था. लाश को मोटरसाइकिल पर डालकर नाले में फेंक दिया. मगर CCTV ने उनका खेल पकड़ लिया। रवीना ने जुर्म कबूल कर लिया.

5. दो हफ्ते की दुल्हन बनी मौत का सौदागर

प्रगति नाम की महिला ने अपने पति दिलीप को मरवाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दे डाली. दिलीप की शादी को महज़ 14 दिन हुए थे. खेत में उसे गोली मार दी गई. प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर हत्या की साज़िश रची थी... शादी के पैसों से कातिल को पैसा दिया गया.

6. कर्नाटका: ज़हर, तकिया और मौत

यहां के ब्यूटी पार्लर चलाने वाली प्रथिमा ने प्रेमी दिलीप संग मिलकर अपने पति बालकृष्ण को मारने की योजना बनाई. खाने में ज़हर मिलाया, फिर बेहोशी के बाद तकिए से मुंह दबाकर मार डाला. सबको दुर्घटना लगी, लेकिन पुलिस ने सच का पर्दाफाश कर दिया.

क्या हो गया है इस मोहब्बत को?

एक ज़माना था जब प्यार के लिए लोग जान दे देते थे... अब प्यार के नाम पर लोग जान ले रहे हैं. कहीं लाशों को सीमेंट में दबाया जा रहा है, कहीं जंगलों में फेंका जा रहा है, कहीं गोली से भून दिया जा रहा है. मोहब्बत अब किताबों की चीज़ नहीं रही... अब वो क्राइम रिपोर्ट की सुर्खी है.

ये भी देखिए: हां, मैंने ही राजा को मारा है... आखिरकार सोनम ने कबूला हनीमून में 'हनी' की हत्या का जुर्म, पढ़िए मर्डर मिस्ट्री की पूरी हिस्ट्री