BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

बागलीहार डैम से पानी रोका, ट्रेड खत्म, कूटनीतिक दबाव... भारत ने महज 10 दिनों पाकिस्तान की कमर तोड़ दी?

India-Pakistan War: पहलगाम आतंकी हमले के 10 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कूटनीतिक कार्रवाई की है. सरकार ने बगलिहार डैम से पानी का बहाव रोकने, पाकिस्तानी जहाजों के भारत में डॉकिंग पर रोक, सभी मेल व पार्सल सेवाओं को निलंबित करने और पाकिस्तान से उत्पादों के आयात को रोकने जैसे कई सख्त कदम उठाए हैं.

India-Pakistan War: पहुलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत के 26 निर्दोष लोगों की जान गई... लेकिन ये दर्द में रोने वाला भारत नहीं... महज 10 दिन में भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी... भारत ने पाकिस्तान से हर तरह का सिर्फ संबंध ही नहीं तोड़ा बल्कि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ और साथ ही विश्व भार में अलग थलग कर दिया... पाकिस्तान हर पल भारत की ओर से हमले के खौफ में जी रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक मोर्चे पर भारत ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है.

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए अब बागलीहार डैम से बहाव को नियंत्रित करने, पाकिस्तानी जहाजों के डॉकिंग पर रोक, आयात बंद करने और डाक व पार्सल सेवाओं को पूर्ण रूप से निलंबित करने का ऐलान किया है. इस फैसले के एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने अपने देश के संसद में विशेष सत्र बुलाया है... इसी से पाकिस्तान की बेचैनी का पता चलता है. आईए यहां जानते हैं कि भारत बिना युद्ध लड़े ही कैसे पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिला दी है, जिससे वह बिलबिला उठा है.

बागलीहार डैम से पानी रोकने का फैसला

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बागलीहार डैम से पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में बहने वाले पानी के प्रवाह को आंशिक रूप से रोका गया है. यह निर्णय शॉर्ट टर्म कार्रवाई के तहत लिया गया है. यह डैम चिनाब नदी पर स्थित है जो सिंधु जल संधि के तहत पश्चिमी नदियों में शामिल है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'भले ही यह कदम अस्थायी हो, लेकिन इससे स्पष्ट संदेश जाता है कि भारत अब सख्त कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा. पाकिस्तान को समझना होगा कि हम हर स्तर पर जवाब देने को तैयार हैं.' सूत्रों से बात करने पर ये भी पता चला है कि भविष्य में झेलम नदी पर बने किशनगंगा डैम से भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जा सकती है.

पाकिस्तान की मिसाइल टेस्टिंग पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया

भारत ने शनिवार को पाकिस्तान द्वारा सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'अबदाली वेपन सिस्टम' के परीक्षण की कड़ी निंदा की है. यह परीक्षण 'एक्सरसाइज़ इंडस' के तहत किया गया जो पाकिस्तान की सामरिक बल कमान (ASFC) द्वारा संचालित किया गया.

दिल्ली में एक उच्च अधिकारी ने कहा, 'यह कदम उकसावे की चरम सीमा है. ऐसे संवेदनशील माहौल में मिसाइल परीक्षण करना जानबूझकर तनाव को बढ़ावा देने की रणनीति है.'

डाक, व्यापार और समुद्री आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध

भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने-जाने वाली हर श्रेणी की डाक और पार्सल सेवाओं को निलंबित कर दिया है. यह आदेश संचार मंत्रालय के तहत कार्यरत डाक विभाग द्वारा जारी किया गया.

इसके साथ ही भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले किसी भी जहाज को डॉक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. भारत के किसी भी झंडे वाले जहाज को पाकिस्तान के किसी बंदरगाह पर नहीं भेजा जाएगा.

  • पहले चरण में लिए गए फैसले
  • इससे पहले भारत ने जो पहली कार्रवाई की थी, उसमें शामिल थे:
  • सिंधु जल संधि की समीक्षा
  • पाकिस्तान के सभी वीजा रद्द
  • पाक नागरिकों की वापसी (लॉन्ग टर्म वीजा धारकों को छोड़कर)
  • अटारी सीमा को सील करना
  • पाकिस्तानी रक्षा अधिकारियों को देश से निकालना
  • पाक टीवी चैनलों और पत्रकारों के YouTube चैनल्स पर प्रतिबंध
  • दोनों देशों के बीच हवाई और व्यापारिक संबंध पूर्ण रूप से ठप

भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे की एयरस्पेस को बंद कर दिया है. इस सप्ताह दोनों देशों के बीच सभी व्यापारिक गतिविधियां, यहां तक कि तीसरे देश के माध्यम से होने वाले व्यापार पर भी पूर्ण रोक लगा दी गई है.

पीएम मोदी ने दी 'ऑपरेशनल फ्रीडम'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में स्पष्ट किया कि सशस्त्र बलों को 'पूर्ण ऑपरेशनल स्वतंत्रता' दी गई है — वे अपने अनुसार समय, स्थान और रणनीति तय कर सकते हैं। यह संदेश उन लोगों के लिए है जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं.

भारत ने अब स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि वह आतंकवाद और उकसावे की कार्रवाइयों के जवाब में हर संभव कूटनीतिक, सामरिक और जल संसाधनों से जुड़ी सख्त कार्रवाई के लिए तैयार है. पाकिस्तान की ओर से हालिया मिसाइल परीक्षण और LoC पर बढ़ती गतिविधियों के बीच यह कदम एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है.

ये भी देखिए: मोदी सरकार है, छोड़ेंगे नहीं, घुसकर मरेंगे... अमित शाह ने आतंकियों को ललकारा, इशारों में दिया सख्त संदेश