हिंदू युवक की हत्या के बाद एक्शन में भारत, बांग्लादेश हाई कमिश्नर को एक हफ्ते में दूसरी बार किया तलब
भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. एक हफ्ते में दूसरी बार भारत ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब किया है. बांग्लादेश में हिंसा, भारत विरोधी प्रदर्शन और हिंदू नागरिक की हत्या ने हालात और गंभीर बना दिए हैं.
India-Bangladesh Tension: भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक रिश्तों में एक बार फिर तनाव देखने को मिला है. मंगलवार को भारत सरकार ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम रियाज हामिदुल्लाह को एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार तलब किया. विदेश मंत्रालय (MEA) के बुलावे के बाद हामिदुल्लाह थोड़ी देर में ही मंत्रालय पहुंच गए.
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब दोनों देशों के बीच सुरक्षा और राजनयिक मिशनों को लेकर चिंता लगातार बढ़ती जा रही है.
ढाका ने भी भारतीय हाई कमिश्नर को बुलाया
भारत की इस कार्रवाई से कुछ ही घंटे पहले बांग्लादेश ने भी ढाका में तैनात भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था. बांग्लादेश सरकार ने भारत में स्थित अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और इस पर औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई.
यानी दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिक प्रतिनिधियों को तलब कर साफ संकेत दे दिया है कि हालात सामान्य नहीं हैं.
17 दिसंबर को भी भारत ने जताई थी चिंता
इससे पहले 17 दिसंबर को भी भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर एम रियाज हामिदुल्लाह को बुलाया था. उस समय भारत ने ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई थी.
भारत ने स्पष्ट किया था कि बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम और विरोध-प्रदर्शन के बीच भारतीय मिशन और वहां तैनात अधिकारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
बांग्लादेश में हिंसा और विरोध-प्रदर्शन की नई लहर
बांग्लादेश में हालात उस वक्त और बिगड़ गए, जब पिछले हफ्ते छात्र नेता हादी की मौत हो गई. हादी सरकार विरोधी आंदोलनों का प्रमुख चेहरा था और उन्हीं प्रदर्शनों के चलते शेख हसीना की सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी.
हादी की मौत के बाद देश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए, जिनमें कई जगह हिंसा भी देखने को मिली.
भारत के खिलाफ नारे और बढ़ती नाराज़गी
इन ताजा प्रदर्शनों के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा भारत के खिलाफ भी निकाला. कई जगहों पर भारत विरोधी नारे लगाए गए, जिससे नई दिल्ली की चिंता और बढ़ गई.
भारत ने साफ संकेत दिया है कि वह बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है.
बांग्लादेश में हिंदू नागरिक की हत्या से बढ़ी चिंता
इसी बीच बांग्लादेश के मायमेनसिंह इलाके से एक और गंभीर खबर सामने आई. यहां एक हिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की हत्या कर दी गई. इस घटना ने न सिर्फ बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि भारत की चिंता भी और गहरी कर दी है.
हालात पर नजर, रिश्तों में सावधानी बरत रहा भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच लंबे समय से रणनीतिक और ऐतिहासिक रिश्ते रहे हैं, लेकिन मौजूदा हालात में दोनों देशों के बीच तनाव साफ तौर पर दिख रहा है. भारत ने कूटनीतिक स्तर पर अपनी चिंताएं स्पष्ट कर दी हैं और संकेत दिए हैं कि वह अपने नागरिकों, राजनयिक मिशनों और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेगा.
आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि दोनों देश इस तनाव को बातचीत के जरिए कम कर पाते हैं या फिर रिश्तों में और तल्खी आती है.
ये भी देखिए:
बांग्लादेश संभालने में नाकाम मोहम्मद यूनुस! अल्पसंख्यक असुरक्षित और चरम पर अराजकता, जानें कैसे देश में चला रहे भारत विरोधी एजेंडा |
|
|
बेशर्म बांग्लादेश! जिसने दिलाई आजादी-उसी के खिलाफ जहर, हिंसा के बीच एंटी-इंडिया मूवमेंट, भारत के लिए कितना है चिंता का विषय? |










